15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के गांवों में अब बजेगी डुगडुगी, CM हेमंत ने विकास योजनाओं का लाभ दिलाने का दिया निर्देश,देखें Pics

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन साहिबगंज में ग्राम प्रधान सम्मान समारोह में शिरकत करते हुए कई ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने गांवों में डुगडुगी बजाकर लाभुकों को विकास योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश अधिकारियों को दिया. वहीं, विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

Undefined
झारखंड के गांवों में अब बजेगी डुगडुगी, cm हेमंत ने विकास योजनाओं का लाभ दिलाने का दिया निर्देश,देखें pics 6
सीएम हेमंत सोरेन ने ग्राम प्रधानों को किया सम्मानित

साहिबगंज के पतना स्थित धरमपुर मिशन फील्ड के समीप आवासीय मैदान में ग्राम प्रधान सम्मान समारोह में सीएम हेमंत सोरेन ने शिरकत किये. इस दौरान कई ग्राम प्रधानों को सम्मानित भी किया गया. उन्होंने कहा कि आप ग्राम प्रधान हैं और मैं राज्य का प्रधान. हमलोगों की समाज-संस्कृति एक है. गांव कैसे सुरक्षित रहेगा, इसकी चिंता आपको करनी है. राज्य कैसे सुरक्षित रहेगा, इसके लिए हम हैं.

Undefined
झारखंड के गांवों में अब बजेगी डुगडुगी, cm हेमंत ने विकास योजनाओं का लाभ दिलाने का दिया निर्देश,देखें pics 7
गांव में डुगडुगी बजाकर विकास योजनाओं का मिलेगा लाभ

ग्राम प्रधानों के सम्मान समारोह में शामिल होते हुए सीएम ने कहा कि मांझी हड़ाम, नायकी, गुड़ैत और ग्राम प्रधान को उचित सम्मान हमारी सरकार बनने के बाद ही मिल रही है. इनकी भूमिका ग्रामीण स्तर पर काफी अहम है. इनके वजह से ही धरातल पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आदिवासी-मूलवासियों के बीच पहुंच रही है. कहा कि मांझी हडाम, नायकी, गोड़ैत, ग्राम प्रधान आदि का सम्मेलन बुलाकर जिला पदाधिकारी विस्तृत रूप से उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी दें, ताकि गांव में डुगडुगी बजाकर अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा सके. कहा कि आपके ऊपर जल, जंगल, जमीन की रक्षा करने का दायित्व है.

Undefined
झारखंड के गांवों में अब बजेगी डुगडुगी, cm हेमंत ने विकास योजनाओं का लाभ दिलाने का दिया निर्देश,देखें pics 8
विपक्षियों के पेट में दर्द शुरू

सीएम ने कहा कि जब से 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति कैबिनेट से पास हुआ है, उसके बाद से ही विपक्षियों के पेट में दर्द शुरू हो गया है. राज्य को लगभग 20 वर्षों तक भाजपा समेत अन्य दलों ने चलाया,  लेकिन किसी ने आदिवासी और मूलवासी के लिए नहीं सोचा. हमारी सरकार आयी, तो उनके हक और अधिकार पर लगातार काम कर रही है. राज्य को गति देने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया. सहायक पुलिस कर्मी, पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका सभी को हमने सम्मान दिया.

Undefined
झारखंड के गांवों में अब बजेगी डुगडुगी, cm हेमंत ने विकास योजनाओं का लाभ दिलाने का दिया निर्देश,देखें pics 9
राज्य सरकार विकास कार्य पर दे रही ध्यान

विपक्ष के लोग केवल सत्ता में मलाई खाने के लिये आते हैं. जिस प्रकार जनता ने उन्हें सत्ता से बेदखल किया, उसके बाद से वे लोग पूरी तरह बौखला गये हैं. उन्हें कहीं कुछ नजर नहीं आ रहा है, तो एक-दूसरे को जाति-धर्म के नाम पर लड़वाने का काम करते हैं, लेकिन हमलोगों को इन सब चीजों से घबराने की जरूरत नहीं है. हमें विकास का कार्य आगे बढ़ाना है और राज्य का चहुंमुखी विकास करना है.

Undefined
झारखंड के गांवों में अब बजेगी डुगडुगी, cm हेमंत ने विकास योजनाओं का लाभ दिलाने का दिया निर्देश,देखें pics 10
हमारी सरकार ग्राम प्रधानों के साथ

वहीं, सांसद विजय हांसदा ने भी ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ग्राम प्रधानों के साथ है. हम लोग ही उनका भला कर सकते हैं, अन्य लोग तो उन्हें वोट बैंक समझकर केवल उपयोग करते है. उक्त मौके पर प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, उपायुक्त रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा सहित अन्य मौजूद थे.

रिपोर्ट : विकास जायसवाल, बरहरवा, साहिबगंज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें