शाहरुख खान ने 2023 में अपनी दोनों ब्लॉकबस्टर फिल्मों-पठान, जवान से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. डंकी से एक्टर ने हैट्रिक बना ली.
शाहरुख खान की डंकी ने शनिवार को 3.5 करोड़ रुपए की कमाई की. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म अब तक भारत में 212.22 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं, फिल्म के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने डंकी के लिए वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 422.99 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की.
कॉमेडी-ड्रामा शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी के बीच पहला सहयोग है. फिल्म में बोमन ईरानी, विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
डंकी में शाहरुख खान ने हरदयाल सिंह ढिल्लन उर्फ हार्डी और तापसी पन्नू ने मनु रंधावा का किरदार निभाया है. विक्की कौशल ने सुखी के किरदार और बोमन ईरानी ने गीतू गुलाटी का रोल प्ले किया है.
राजकुमार हिरानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डंकी की सफलता पार्टी की तसवीरें शेयर कर लिखा था, “फिल्म डंकी को अपना अपार प्यार देने और इसे ब्लॉकबस्टर सफलता बनाने के लिए आप सभी को धन्यवाद.”
डंकी ने राजकुमार हिरानी की पिछली फिल्मों जैसे संजू और पीके के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन की बराबरी नहीं की है, जिन्होंने दुनिया भर में 588 करोड़ रुपये और 769.89 करोड़ रुपये कमाए थे.
डंकी ने दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह फिल्म खान की 2015 की फिल्म दिलवाले को पीछे छोड़ते हुए खान की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
गौरतलब है कि शाहरुख की तीन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में जवान, पठान और चेन्नई एक्सप्रेस हैं. 2023 में रिलीज हुई जवान और पठान दोनों ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1 बिलियन रुपये से अधिक की कमाई की है.
डंकी में बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर शामिल हैं. फिल्म की कहानी तीन दोस्तों की है , जो किसी भी कीमत में लंदन जाना चाहते है. इसमें उनकी मदद शाहरुख खान करते है.
इससे पहले, न्यूज 18 संग एक इंटरव्यू बातचीत में, हिरानी ने खुलासा किया कि शाहरुख को पहले से ही पता था कि डंकी उनके पिछले एक्शन फिल्मों जवान और पठान की तरह पैसा नहीं कमा पाएगा.
शाहरुख खान इन दिनों अगले प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने अनाउंस नहीं किया है कि वो अब किसी फिल्म में काम करेंगे.
Also Read: Dunki: राजकुमार हिरानी ने डंकी की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा…