11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इकाना स्टेडियम की कहानी, जानिए Team India के लिए पहले बैटिंग फायदेमंद रहेगी या Run chase

लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में अब तक हुए एकदिवसीय मैचों पर निगाह डालें तो आंकड़े भारतीय टीम के लिए उत्साहजनक हैं. अगर Rohit Sharma की Team India अपने रन चेज के फॉर्मेट के हिसाब से कारवां आगे बढ़ाती है तो मैच उनकी मुट्ठी में होगा.

Undefined
इकाना स्टेडियम की कहानी, जानिए team india के लिए पहले बैटिंग फायदेमंद रहेगी या run chase 6

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को भारत बनाम इंग्लैंड वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 का 29वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को लेकर Team India के फैंस बहुत उत्साहित हैं. टीम इंडिया के 5 मैचों के विजयी रथ को आगे बढ़ाने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. सामने होगी 2019 ODI World Cup की विजेता टीम England, जिसका इस विश्वकप में प्रदर्शन बेहद लचर रहा है. इंग्लैंड की टीम ने 25 अक्टूबर तक 4 मैच खेले हैं, जिनमें मात्र एक ही जीत पाई है. बाकी 3 में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है. 2023 ODI World Cup के Point Table में इंग्लैंड के अंक निगेटिव हैं.

Undefined
इकाना स्टेडियम की कहानी, जानिए team india के लिए पहले बैटिंग फायदेमंद रहेगी या run chase 7

खैर, अब इकाना स्टेडियम में अब तक खेले गए एकदिवसीय मैचों की क्या स्थिति रही है, उस पर नजर डालते हैं.

Ekana Cricket Stadium का नंबर गेम

लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में अब तक हुए एकदिवसीय मैचों पर निगाह डालें तो आंकड़े भारतीय टीम के लिए उत्साहजनक हैं. अगर Rohit Sharma की Team India अपने रन चेज के फॉर्मेट के हिसाब से कारवां आगे बढ़ाती है तो मैच उनकी मुट्ठी में होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि अब तक हुए 11 ODI में चेज करने वाली टीम 8 बार जीती है जबकि पहले बैटिंग करने पर सिर्फ 3 टीमों को विजय हासिल हुई है. इकाना स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैंड का मैच 2023 ODI World Cup का तीसरा गेम होगा.

Undefined
इकाना स्टेडियम की कहानी, जानिए team india के लिए पहले बैटिंग फायदेमंद रहेगी या run chase 8

Ekana Cricket Stadium के ODI आंकड़े

कुल एकदिवसीय मैच – 12

पहले बैटिंग कर जीतने वाली टीम-3

पहले बॉलिंग कर जीतने वाली टीम-9

पहली इनिंग का औसत स्कोर – 226

दूसरी इनिंग का औसत स्कोर – 209

सर्वाधिक रन बने- 311/7 दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया

सबसे कम रन बने-157/10 दक्षिण अफ्रीका महिला टीम बनाम भारत महिला टीम

सर्वाधिक रन चेज- 269/3 RSAW vs INDW

लोवेस्ट स्कोर डिफेंडेड – 248/5 INDW vs RSAW

Undefined
इकाना स्टेडियम की कहानी, जानिए team india के लिए पहले बैटिंग फायदेमंद रहेगी या run chase 9

पिच किसका देगी साथ

अब तक Ekana Cricket Stadium में वर्ल्ड कप के 3 मुकाबले हुए हैं. विश्व कप 2023 में इकाना स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. मौजूदा टूर्नामेंट के 3 मैच यहां खेले गए हैं. इनमें से एक मैच है SA बनाम AUS, जिसमें 311 रन बने. हालांकि, बैटरों के साथ गेंदबाजों के लिए भी इकाना की पिच काफी मददगार रही है. विश्व कप के दो मैचों में तेज गेंदबाजों ने अधिक विकेट लिए हैं.

Undefined
इकाना स्टेडियम की कहानी, जानिए team india के लिए पहले बैटिंग फायदेमंद रहेगी या run chase 10

Ekana Cricket Stadium की pitch report 29th October

29 अक्टूबर को लखनऊ का मौसम सुहाना रहेगा. सुबह तापमान 21 डिग्री सेंटिग्रेड रहेगा. सुबह बारिश होने के आसार भी कम हैं. हवा 5 किमी/घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है. दोपहर को तापमान 30 डिग्री सेंटिग्रेड रहने का अनुमान है. Humidity 27 फीसदी रहने का अनुमान है. शाम को तापमान 31 डिग्री सेंटिग्रेड रह सकता है. सूर्योदय सुबह 6.14 मिनट पर और सूर्यास्त शाम 5.26 मिनट पर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें