वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच अपने चरम पर है. भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जहां शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, वहीं इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है. गत चैंपियन टीम इंग्लैंड के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप सबसे खराब रहा है. 6 मैचों में केवल एक जीत के बाद दो अंक लेकर इंग्लैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं. उसका सेमीफाइनल में पहुंचा मुश्किल है. वर्ल्ड कप के साथ-साथ इंग्लैंड पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.
वर्ल्ड कप 2023 की टॉप सात टीमें करेंगीं चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई
मौजूदा वर्ल्ड कप तालिका में पाकिस्तान के अलावा शीर्ष सात में जगह बनाने वाली टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का क्वालिफिकेशन हासिल करेंगी. आईसीसी ने 2024-2031 के अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में चैंपियंस ट्रॉफी को फिर से शामिल किया है और टूर्नामेंट के दो सत्र 2025 और 2029 में आयोजित किए जाएंगे. चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन पारंपरिक प्रारूप में होगा जिसमें चार टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया जायेगा. हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनायेंगी.
इंग्लैंडभारत में हो रहे विश्व कप में प्रदर्शन के आधार पर चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने के पैमाने से इंग्लैंड और बांग्लादेश जैसी टीमों को निराशा का सामना करना पड़ सकता है. मौजूदा समय में इंग्लैंड केवल दो अंकों के साथ विश्व कप तालिका में 10वें जबकि बांग्लादेश इतने ही अंकों के साथ नौवें स्थान पर है. दोनों टीमों के टूर्नामेंट में तीन और मैच बचे हैं और खुद को शीर्ष सात में लाने के लिए उन्हें अपना पूरा दमखम लगाना होगा.
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने विश्व कप में शीर्ष सात में रहने के महत्व पर जोर दिया था. उन्होंने शनिवार को नीदरलैंड के खिलाफ मैच गंवाने के बाद कहा था, मेरा मतलब है अब हमारे लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद काफी कम है लेकिन हमें थोड़ा बेहतर करने की जरूरत है. अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी (2025) में खेलना चाहते हैं तो आपको (शीर्ष) आठ (पाकिस्तान के साथ) में रहना होगा. इसे ध्यान में रखते हुए अभी भी तीन मैच बाकी हैं.
नीदरलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर बनी हुई है. जबकि अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका को हराने के बाद पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. अफगानिस्तान के पास चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने का मौका है.
इस नियम में हालांकि एक खामी यह है कि वेस्टइंडीज, आयरलैंड और जिम्बाब्वे जैसी टीमों के पास चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने का कोई मौका नहीं होगा क्योंकि वे इस विश्व कप में नहीं खेल रहे हैं.