आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 को दर्शकों से अच्छा रिएक्शन मिल रहा है. फिल्म ने तीन दिन में ही 40.71 करोड़ की कमाई कर ली है और जल्द ही ये 50 करोड़ का आकंड़ा पार कर लेगी.
आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है और ऐसे में उन्हें अपने पिता पी. खुराना की याद आ रही है. जब आयुष्मान से ड्रीम गर्ल 2 के साथ लिखी जा रही सफलता की कहानी के बारे में बात करने के लिए संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा, काश मेरे पिता इसका अनुभव करने के लिए यहां होते.
आयुष्मान ने कहा, ड्रीम गर्ल मेरे पिता की पसंदीदा फिल्म थी. उन्हें इस बात पर बहुत गर्व था कि मैंने कैसे कुछ अलग करने का प्रयास किया. मुझे याद है कि फिल्म देखते समय वह रो पड़े थे. उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि फिल्म ज़बरदस्त सफल होगी. काश वह ड्रीम गर्ल 2 भी देख पाते.
आयुष्मान कहते हैं, “मुझे पता है कि उन्हें यह पसंद आया होगा और मुझे उसे फिर से पूरे दिल से हंसते हुए देखना पसंद आया होगा. उनकी हंसी प्रभावशाली थी और वह मेरे सबसे बड़े सपोर्टर थे. मुझ पर उनके अटूट विश्वास ने ही मुझे वह बनाया है जो मैं आज हूं.
आयुष्मान कहते हैं, ‘मैं उस रास्ते पर चला जिस पर कम यात्रा की गई क्योंकि उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अपने भाग्य का निर्माता खुद हूं और मुझे हमेशा वही करना चाहिए जो मेरा दिल कहता है. मैं जानता हूं कि वह ऊपर से मुझे आशीर्वाद दे रहे है.’ उनके गहन शब्द मुझे हमेशा याद रहेंगे ‘बेटा पब्लिक की नब्ज समझो.’
राज शांडिल्य द्वारा लिखित और निर्देशित, ड्रीम गर्ल 2 का बजट 35 करोड़ रुपये है. फिल्म में आयुष्मान, अनन्या पांडे, परेश रावल, विजय राज, अभिषेक बनर्जी, अनु कपूर, राजपाल यादव, मनजोत सिंह, असरानी और सीमा पाहवा हैं.
आयुष्मान की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को प्रभात खबर ने 3 रोटिंग दी है. आयुष्मान ने फिल्म में काम करने के लिए 15 करोड़ की फीस ली है और अनन्या पांडे ने 3 करोड़ रुपये की तगड़ी रकम ली है.
आयुष्मान इन दिनों ड्रीम गर्ल 2 की सफलता एंजॉय कर रहे है. लेकिन इससे पहले उनकी जितनी मूवीज आई थी, सब बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी.
आयुष्मान ने विक्की डोनर, नौंटकी साला, बरेली की बर्फी, मेरी प्यारी बिंदु, दम लगा के हईशा, हवाईजादा, शुभ मंगल सावधान, अंधाधुन, चंडीगढ़ करें आशिकी, आर्टिकल 15, बधाई हो जैसी मूवीज में काम किया है.