सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. अमिताभ बच्चन एक्स (पहले ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहते हैं. अक्सर बिग बी अपने पोस्ट से फैंस को फिल्मों या अपने लाइफ से जुड़े अपडेट्स देते रहते है.
अमिताभ बच्चन कभी-कभी सोशल मीडिया पर अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविताएं भी शेयर करते है. बिग बी का हर पोस्ट काफी वायरल होता है और यूजर्स इसपर कमेंट करने से पीछे नहीं हटते.
इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन को 35.7 मिलियन से लोग फॉलो करते हैं. बिग बी ने अबतक 1,050 पोस्ट किए है और वो 72 लोग को फॉलो करते है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर इंस्टा पर हर स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए करीब 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं. बता दें कि बिग बी कई बड़े प्रॉडक्ट के ब्रैंड ऐंबैसडर है. वो कई ऐड में नजर आते है.
एक्स पर अमिताभ बच्चन को 48 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने एक्स पर अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की लाइन लगा रखी है- तुमने हमें पूज पूज कर पत्थर कर डाला; वे जो हमपर जुमले कसते हैं हमें जिंदा तो समझते हैं.
बता दें कि बिग बी का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में कवि हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के घर हुआ था. सुपरस्टार को सिनेमा में उनके योगदान के लिए कई मौकों पर विदेशी सरकारों द्वारा सम्मानित किया गया है.
1982 में, अमिताभ को लगभग मृत्यु का अनुभव हुआ. फिल्म ‘कुली’ के सेट पर एक दुर्घटना के बाद डॉक्टरों और उनके परिवार ने उम्मीद खो दी थी.
90 के दशक में अमिताभ बच्चन ने खुद को लगभग दिवालिया पाया. उन्हें यश चोपड़ा से काम मांगना पड़ा और फिर उन्हें ‘मोहब्बतें’ में देखा गया. बता दें कि इस मूवी में शाहरुख खान थे और मूवी सुपरहिट थी.
अमिताभ बच्चन पिछली बार फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आए थे. फिल्म चार दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें अभिनेता अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंगपा, नीना गुप्ता, सारिका, नफीसा अली सोढ़ी और परिणीति चोपड़ा ने भी काम किया था.
इन दिनों अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 15 में नजर आ रहे हैं. अपकमिंग मूवीज की बात करें तो वो गणपत में नजर आएंगे. इसके अलावा वो प्रोजेक्ट के को लेकर सुर्खियों में है.