सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे कि गदर में सकीना के रोल के लिए अमीषा पहली पसंद नहीं थी.
बॉलीवुड ठिकाना के साथ एक इंटरव्यू में निर्देशक अनिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने गदर के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन, काजोल जैसे नामों के बारे में सोचा था, लेकिन बात नहीं बनी.
अनिल शर्मा ने कहा, जब हम फिल्म कर रहे थे, तो मेरे दिमाग में कई एक्ट्रेसेस के नाम थे. ऐश्वर्या, काजोल. उनमें से बहुत सारे थे.मुझे उन्हें स्क्रिप्ट सुनानी थी और उनमें से दो-तीन ने सुनी और पसंद भी की. उनमें से कुछ ने इसे ठुकरा भी दिया.
अनिल शर्मा ने आगे कहा, मैं इसमें नहीं जाना चाहता कि उन्होंने इसे क्यों रिजेक्ट कर दिया. आगे अनिल ने कहा, जी ने मुझे बताया कि उन्होंने एक अभिनेत्री से बात की थी जो इसमें अभिनय करने के लिए सहमत हो गई थी लेकिन बहुत अधिक पैसे ले रही थी.
गदर के निदर्शेक अनिल शर्मा ने कहा, फिल्म का बजट कम था, इसलिए उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे हीरोइन या अमरीश पुरी में से किसी एक को चुनना होगा! इसलिए मैंने अमरीश जी को चुना और कहा कि मैं एक नई हीरोइन को कास्ट करूंगा.
उन्होंने आगे कहा, अमरीश जी आवश्यक थे. उनके बिना कोई फिल्म नहीं होती. उन्हें शक्तिशाली अशरफ अली बनना था. जिसके बाद उन्होंने नया चेहरा लाने का फैसला किया.
गदर 2 में अशरफ अली की जगह मनीष वाधवा ने ली. फिल्म में वो काफी दमदार अंदाज में नजर आए.
अगर ऐश्वर्या राय गदर के लिए फाइनल हो जाती तो, तारा सिंह की सकीना ऐश्वर्या बनती. अमीषा पटेल को फिर ये किरदार नहीं मिलता.
गदर 2 ने शाहरुख खान की फिल्म पठान को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने गदर 2 के लेटेस्ट घरेलू बॉक्स ऑफिस आंकड़े साझा किए.
फिल्म गदर 2 अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है, जिसने भारत में 524.75 करोड़ की कमाई की है.
गदर 2 आप अगर किसी वजह से सिनेमाघरों में देखने से चूक गए है तो इस आप ज़ी5 पर देख सकते है. 6 अक्टूबर, 2023 से ‘गदर 2’ जी5 पर स्ट्रीम होगा.