एनिमल का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है और ये तेजी से कमाई कर रही है. मूवी में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी अहम किरदार में हैं.
एनिमल ने नौवें दिन भी जमकर कमाई की. 9वें दिन ‘एनिमल’ ने 37 करोड़ रुपये कमाए और फिल्म की कुल कमाई अबतक 398.53 करोड़ हो चुकी है. फिल्म जल्द ही 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
फिल्म एनिमल ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है. आने वाले दिनों में इसकी कमाई और ज्यादा बढ़ेगी.
एनिमल अब संजू को पछाड़कर रणबीर कपूर के करियर की सबसे सफल फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने दुनियाभर में 588.50 करोड़ का कलेक्शन किया था.
एनिमल रिलीज के कुछ घंटे बाद ही पायरेसी का शिकार हो गई थी. हालांकि ये पहली बार नहीं है कि जब कोई मूवी ऑनलाइन लीक हुई हो. अबतक कई मूवीज लीक हो चुकी है.
ऐसी खबरें है कि एनिमल 2 भी आएगी. संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म के लास्ट में एक महत्वपूर्ण संकेत दिया कि अगली कड़ी पर काम चल रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनिमल 2 में रणबीर कपूर दोहरी भूमिका निभाने के लिए तैयार है. रणबीर, रणविजय सिंह की भूमिका निभाना और बॉबी देओल के प्रतिशोधी कसाई भाई की भूमिका निभाना जो अपने भाई की मौत का बदला लेना चाहता है.
एनिमल में गीतांजलि की भूमिका रश्मिका मंदाना ने निभाया है. पहली बार दोनों ने साथ में काम किया है और उनकी ऑन- स्क्रीन जोड़ी को काफी पसंद किया गया.
‘एनिमल’ की कहानी में तृप्ति का किरदार जोया एक ट्विस्ट लेकर आती है. हालांकि इस रोल के लिए सारा अली खान ने ऑडिशन दिया था.
सैम बहादुर के एनिमल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. जहां एनिमल ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और दूसरी तरफ विक्की कौशल की फिल्म ने अबतक 49.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
Also Read: Animal Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की फिल्म का दबदबा, जानें अबतक कितनी हुई टोटल कमाई