गदर 2 जिसे अनिल शर्मा ने निर्देशित किया था को दर्शकों से अच्छी समीक्षा मिली थी. सनी देओल के पिता धर्मेंद्र ने इसपर रिएक्ट कर पोस्ट लिखा है.
धर्मेंद्र ने एक्स (ट्विटर) पर अपनी फोटो शेयर किया है. उन्होंने इसके साथ लिखा, ”दोस्तों, किस्मत वाला होता है बाप वो…जिसका बेटा कभी बाप बन कर बच्चों से लड़ जाता है.
Dosto, qismat wala hota hai Baap woh…jis ka beta kabhi jab Baap ban kar bacchon sa laad ladata hai 💕💕💕💕💕🧿 Sunny brought me to USA to enjoy 😊the success of Gadar 2 ……Dosto, Great full to you all for your good wishes to make the Gadar 2 A block buster 🙏 pic.twitter.com/GRCsKsM40w
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) September 22, 2023
धर्मेंद्र ने आगे पोस्ट में लिखा, ”सनी मुझे गदर 2 की सक्सेस को एंजॉय करने के लिए यूएस लेकर आया…दोस्तों आप सबकी गुड विशेज का शुक्रगुजार हूं कि आपने गदर 2 को ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाया.”
धर्मेंद्र ने सनी देओल के साथ एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, “दोस्तों, आप सब के जवाब…कि बलूच से लेकर सरबजीत सिंह तक पढ़े…आप सब…अब मेरे अपने हो चुके हैं…आप सब को जी जान से प्यार और दुआएं.”
Dosto, aap sab ke jwaab… … kk Balooch se le ke Sarbjeet singh tak padhe…..aap sab….. ab mere apne ho chuka hain ….Aap sab ko ji jaan se pyaar aur duayen 🙏 pic.twitter.com/q7pp1KmdB5
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) September 23, 2023
सनी देओल स्टारर गदर 2 ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. दुनिया भर में 700 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही है.
गदर 2 ने भारत में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है. फिल्म में सनी के साथ अमीषा पटेल, लव सिन्हा, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा ने अहम किरदार निभाया है.
वहीं अब भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है, खबर है कि गदर 2 ने अब एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. गदर बॉलीवुड के इतिहास में पहली फ्रेंचाइजी बन गई है, जहां दोनों फिल्में ऑल टाइम ग्रॉसर बन गई हैं.
गदर 2 ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है, जो लगभग 525 करोड़ रुपये (हिंदी) है और जवान के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद दो महीने बाद 6 अक्टूबर को जी5 पर प्रीमियर पर अपना ओटीटी डेब्यू करेगी. इसका गदर: एक प्रेम कथा, पहले से ही उसी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.
गदर 2 की कहानी पहली फिल्म की घटनाओं पर आधारित है और तारा सिंह की यात्रा का अनुसरण करती है जो दशकों बाद अपने बेटे को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान लौटता है जिसे मेजर जनरल हामिद इकबाल ने कैद कर लिया है.