ड्रीम गर्ल 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे है. Sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को 14.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रिपोर्ट में कहा गया है, शनिवार को कुल मिलाकर 41.40% हिंदी ऑक्यूपेंसी थी और सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी नाइट शो में थी, जो लगभग 60.53% ऑक्यूपेंसी थी.
ड्रीम गर्ल 2 का बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 24.69 करोड़ रुपये है. फिल्म को जैसा दर्शकों से रिस्पांस मिल रहा है, ऐसा लग रहा है कि रविवार को फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करेगी.
बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित ड्रीम गर्ल 2, साल 2019 की हिट फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है. इसमें आयुष्मान के साथ नुसरत भरुचा थी.
ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना के अलावा अनन्या पांडे, परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, असरानी, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह और सीमा पाहवा जैसे कलाकार शामिल हैं.
ड्रीम गर्ल 2 रिलीज के बाद ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हो गई. फिल्म तमिलरॉकर्स, मूवीस्पी, टेलीग्राम, बज़हिंदी जैसे साइटों पर मुफ्त एचडी डाउनलोड में उपलब्ध है. इससे पहले भी कई फिल्में ऑनलाइन लीक हो चुकी है.
आयुष्मान खुराना ने ड्रीम गर्ल 2 के लिए 15 करोड़ रुपये चार्ज किए है. जबकि अनन्या पांडे ने करीब 3 करोड़ रुपये लिए है. बता दें कि आयुष्मान ने इस फिल्म के लिए अपनी फीस कम कर दी.
वहीं, ‘गदर 2’ को रिलीज हुए 16 दिन हो गए है, लेकिन इसका क्रेज रूकता नहीं दिख रहा. Sacnilk.com के अनुसार, गदर 2 ने भारत में 12.5 करोड़ की कमाई की. टोटल कमाई मूवी की 438.7 करोड़ रुपये हो गया है. गदर 2 और ड्रीम गर्ल 2 के बीच कड़ी टक्कर है.
ड्रीम गर्ल 2 की सफलता से खुश होकर आयुष्मान खुराना ने एक बयान में कहा, “ड्रीम गर्ल 2 के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ शुरुआत करना आश्चर्यजनक लगता है. ड्रीम गर्ल एक फ्रेंचाइजी है जिसने मुझे बहुत प्यार दिया है, मैं ड्रीम गर्ल 2 को बॉक्स ऑफिस पर मिली शुरुआत से बेहद खुश हूं.”
आयुष्मान ने कहा, “एक मनोरंजनकर्ता के रूप में, लोगों को सिनेमाघरों में लाना और उन्हें एक अच्छा समय बिताने का अनुभव कराना अद्भुत लगता है.