ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण-स्टारर फाइटर का टीजर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. फिल्म में ऋतिक के किरदार का नाम शमशेर पठानिया है. talkiescorner की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में काम करने के लिए एक्टर ने 50 करोड़ की फीस ली है.
फाइटर में दीपिका पादुकोण मीनल राठौर उर्फ मिनी का किरदार में नजर आई है. talkiescorner की एक रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने 15 करोड़ की फीस ली है.
अनिल कपूर भी फाइटर का हिस्सा है और उन्हें 7 करोड़ रुपए मिले हैं. अनिल ने ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी का किरदार निभाया है. हाल ही में एक्टर एनिमल में नजर आए थे, जिसमें वो बलबीर सिंह के रोल में दिखे थे.
करण सिंह ग्रोवर को 2 करोड़ रुपये फाइटर के लिए मिले है. करण ने कई सीरियल्स में काम किया है और वो एक जाने-माने टीवी एक्टर है.
फाइटर में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन पहली बार साथ में दिखेंगे. टीजर में उनकी शानदार केमिस्ट्री ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. फैंस को उनकी जोड़ी काफी पसंद आ रही है.
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फाइटर 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म एक एरियल एक्शन फिल्म है. फिल्म के टीजर को देखने बाद फैंस बड़े पर्दे पर फिल्म को देखने का इंतजार कर रहे हैं.
ऋतिक रोशन आखिरी बार फिल्म में विक्रम वेधा में नजर आए थे. हालांकि दर्शकों ने उन्हें टाइगर 3 में कैमियो रोल में देखा था.
दीपिका पादुकोण अगली बार फिल्म सिंघम 3 में नजर आएंगी. फिल्म से उनका लुक रिवील हो चुका है. इसमें अजय देवगन, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ भी है.
दीपिका पादुकोण पिछली बार फिल्म जवान में नजर आई थी, जिसमें उनका कैमियो रोल था. हालांकि इस छोटे से रोल में भी एक्ट्रेस छा गई थी.
अनिल कपूर पिछली बार एनिमल में नजर आए थे, जिसमें वो रणबीर कपूर के पिता के रोल में दिखे थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है और जमकर कमाई कर रही है.