जवान पिछले महीने 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तब से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहा है. फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति हैं.
एटली द्वारा निर्देशित जवान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और जमकर कमाई कर रही है. Sacnilk.com के मुताबिक, जवान ने भारत में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को जवान ने 8.80 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसकी घरेलू कुल कमाई 604.25 करोड़ रुपये हो गई. वहीं, दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर जवान ने 24 दिनों में लगभग 1068.75 करोड़ रुपये की कमाई की है.
कुछ समय पहले ही जवान के मेकर्स फैंस के लिए गुडन्यूज लेकर आए. निर्माताओं ने फिल्म के लिए एक खरीदो और एक फ्री ऑफर लॉन्च किया था, जिससे जवान की कमाई में काफी बढ़ोतरी मिली.
जवान देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. एक्शन थ्रिलर फिल्म ने सनी देओल और अमीषा पटेल-स्टारर गदर 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया.
जवान में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आए है और उनके किरदार का नाम विक्रम राठौड़ और आजाद है. मूवी में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त कैमियो भूमिका में नजर आए थे. जबकि प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिधि डोगरा, सुनील ग्रोवर भी इसका हिस्सा है.
जवान के गाने जबरदस्त हिट साबित हुए हैं. हाल ही में शाहरुख ने फिल्म आरारारी रारो से एक और दिल छू लेने वाला ट्रैक जारी किया था इस ट्रैक में दीपिका पादुकोण ने अभिनय किया था, जहां उन्होंने जेल के अंदर छोटे शाहरुख का पालन-पोषण किया था.
फिल्म जवान का गाना ‘आरारारी रारो’ अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा रचित और इरशाद कामिल के बोल है. दीप्ति सुरेश द्वारा खूबसूरती से गाया गया गाना दर्शकों का काफी पसंद आया.
जवान को न सिर्फ भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्यार मिला है. फिल्म कंपेनियन से बात करते हुए एटली ने खुलासा किया कि जवान देखने के बाद उन्हें हॉलीवुड में काम करने वाले लोगों के फोन आए.
शाहरुख अगली बार राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म डंकी में नजर आएंगे. फिल्म में तापसी पन्नू भी होंगी. डंकी की नजर क्रिसमस रिलीज पर है. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर प्रभास की सालार से होगी.
Also Read: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का KRK ने उड़ाया मजाक, बोले- बॉलीवुड के लोग…