शाहरुख खान की फिल्म जवान सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और 300 करोड़ के क्लब में जल्द ही शामिल हो जाएगी.
एटली की जवान ने रिलीज के बाद से ही अबतक कई रिकॉर्ड तोड़ डाले है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने बताया कि, जवान एक ही दिन में हिंदी भाषा में 70 करोड़ की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म है.
सुमित कडेल ने कहा, जवान एक ही दिन में सभी भाषाओं से 80 करोड़ की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म है. इसके अलावा मूवी डब संस्करणों में 35 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म (4 दिन).
जवान दुनिया भर में सबसे तेजी से 500 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्म (सिर्फ 4 दिन में) बनी. बता दें कि मूवी में शाहरुख के अलावा नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति और प्रियामणि हैं.
पठान के बाद, जवान दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई, क्योंकि इसने 129 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो किसी भी हिंदी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है.
जवान, चेन्नई एक्सप्रेस (227 करोड़ रुपये) के कारोबार को पीछे छोड़ते हुए ‘पठान’ के बाद शाहरुख की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.
केवल चार दिनों में 250 करोड़ रुपये से अधिक के कलेक्शन के साथ, जवान द केरल स्टोरी को पछाड़कर पठानऔर गदर 2 के बाद 2023 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.
संडे को जवान ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. फिल्म 71 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई, जिसने ‘पठान’ को पछाड़ दिया.
जवान रिलीज के कुछ घंटे बाद ही मूवीरुलज़, टेलीग्राम और तमिलरॉकर्स सहित पायरेसी से संबंधित वेबसाइटों पर लीक कर दी गई थी.