सनी देओल गदर 2 की सफलता की वजह से लाइमलाइट में बने हुए हैं. फिल्म ने अबतक 513 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की है. मूवी में सनी ने तारा सिंह और अमीषा पटेल ने सकीना का रोल प्ले किया है.
सनी एक एक्टर होने के अलावा एक राजनेता और गुरदासपुर के मौजूदा सांसद भी हैं. इस बीच एक्टर आप की अदालत शो में नजर आए. इस दौरान उन्होंने 2019 के बाद से लोकसभा में अपने कम उपस्थिति रिकॉर्ड को लेकर बात की.
सनी ने कहा, ”मेरी उपस्थिति वास्तव में कम है और मैं यह नहीं कहता कि यह अच्छी बात है, लेकिन जब मैं राजनीति में आया, तो मुझे एहसास हुआ कि यह मेरी दुनिया नहीं है. लेकिन मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए काम कर रहा हूं और मैं ऐसा करता रहूंगा.
सनी देओल ने आगे कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद जाता हूं या नहीं, इससे मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लिए मेरे काम पर कोई असर नहीं पड़ता. उन्होंने ये भी कहा कि, इसके अलावा, जब मैं संसद में जाता हूं तो मुझे समस्याओं का सामना करना पड़ता है- सुरक्षा है और फिर कोविड था. एक अभिनेता के तौर पर आप जहां भी जाते हैं लोग आपको घेर लेते हैं.
गदर 2 के तारा सिंह ने कहा, मेरे पास अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए किए गए कार्यों की एक सूची है, लेकिन मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो अपने काम का प्रचार करते हैं. जहां तक राजनीति की बात है, हां यह एक ऐसा पेशा है जिसमें मैं फिट नहीं बैठता हूं.”
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 2024 का चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा कि वह नहीं लड़ेंगे. एक्टर ने कहा, “मैं अब और नहीं लड़ना चाहता. मोदी जी भी जानते हैं कि ये लड़का सनी अपनी फिल्मों के जरिए देश की सेवा कर रहा है, तो उसे ऐसा करते रहना चाहिए.”
बता दें कि सनी देओल ने 2019 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने कांग्रेस के सुनील जाखड़ को हराकर गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव जीता था.
सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया था. फिल्म ने कई मूवीज को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया. अबतक फिल्म ने 513 करोड़ रुपए की कमाई कर ली.
गदर 2 सनी की 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है. इस मूवी से सालों बाद एक्टर ने बड़े पर्दे पर वापसी की है. मूवी को समीक्षकों और फैंस से पॉजिटिव रिस्पांस मिला.