सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म फाइटर के रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है.
फाइटर में पहली बार दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन साथ में काम कर रहे हैं. उनके बीच दिलचस्प केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. फैंस को उनकी जोड़ी पसंद आ रही है.
फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह फिल्म भी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है क्योंकि ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘पठान’ के बाद यह सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फाइटर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. दरअसल, कुछ समय पहले ऋतिक रोशन ने अपने एक्स पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया था, जिसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का जिक्र था.
जिसके बाद फैंस कयास लगाने लगे कि मूवी थिएटर में रिलीज होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. हालांकि मेकर्स ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
इस एक्शन से भरपूर फिल्म में ऋतिक और दीपिका के अलावा करण सिंह ग्रोवर, अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज, संजीव जयसवाल, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा भी हैं.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म में कुछ बदलाव सुझाए और इसे यू/ए सर्टिफिकेट दिया. रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म का रन टाइम 166 मिनट होगा. यह भी 250 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी है.
सैकनिल्क की एक रिपोर्ट की मानें तो फाइटर ने एडवांस बुकिंग के माध्यम से 3.06 करोड़ की कमाई की है और अपने शुरुआती दिन के लिए कुल 93,735 टिकट बेचे हैं.
न्यूज 18 शोशा के साथ बातचीत में सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर पर शाहरुख खान के रिएक्शन का खुलासा किया. उन्होंने कहा, “उन्हें ट्रेलर बहुत पसंद आया. मैं उनसे उसी दिन मिला था जिस दिन यह रिलीज हुई थी. उन्हें विलेन का लुक और स्टंट बहुत पसंद थे. उनके अनुसार, सीजीआई बहुत सहज दिखाई दिया. वह बहुत प्रभावित हुए.”
आखिरी बार ऋतिक रोशन फिल्म विक्रम वेधा में नजर आए थे, जिसमें सैफ अली खान और राधिका आप्टे भी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था.
Also Read: Fighter Star Cast Fees: ऋतिक रोशन या दीपिका पादुकोण, ‘फाइटर’ के लिए किसको मिली ज्यादा फीस? यहां जानें