24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: जी20 सम्मेलन से पहले बढ़ी दिल्ली की सड़कों की सुंदरता, शानदार है राजधानी का नजारा!

जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली की सड़कों की सुंदरता बढ़ाने के लिए दिल्ली वन विभाग ने करीब ढाई लाख गमले लगाए हैं. जी20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, यहां सदस्य देश और अतिथि देश विभिन्न आर्थिक सुधारों पर चर्चा करेंगे.

Undefined
Photos: जी20 सम्मेलन से पहले बढ़ी दिल्ली की सड़कों की सुंदरता, शानदार है राजधानी का नजारा! 11

जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली की सड़कों की सुंदरता बढ़ाने के लिए दिल्ली वन विभाग ने करीब ढाई लाख गमले लगाए हैं. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि वन विभाग के करीब 300 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी इन गमलों का रखरखाव सुनिश्चित करेंगे.

Undefined
Photos: जी20 सम्मेलन से पहले बढ़ी दिल्ली की सड़कों की सुंदरता, शानदार है राजधानी का नजारा! 12

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह भी बताया कि दिल्ली सरकार इस साल 36 लाख से अधिक पौधे लगा चुकी है जो कि वार्षिक लक्ष्य का 69 फीसदी है. राष्ट्रीय राजधानी में हरित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था.

Undefined
Photos: जी20 सम्मेलन से पहले बढ़ी दिल्ली की सड़कों की सुंदरता, शानदार है राजधानी का नजारा! 13

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने जी20 सम्मेलन से पहले ही 50 फीसदी पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया था. मुझे यह बात साझा करते हुए खुशी हो रही है कि 36 लाख (69 फीसदी) से अधिक पौधे लगाकर इस लक्ष्य को पार कर चुके हैं.’’

Undefined
Photos: जी20 सम्मेलन से पहले बढ़ी दिल्ली की सड़कों की सुंदरता, शानदार है राजधानी का नजारा! 14

उन्होंने बताया कि शेष पौधरोपण सर्दियों की कार्ययोजना के तहत पूरा कर लिया जाएगा. जी20 के बाद सर्दियों में प्रदूषण को कम करने के लिए यह कार्ययोजना तैयार की गई है. जी20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, यहां सदस्य देश और अतिथि देश विभिन्न आर्थिक सुधारों पर चर्चा करेंगे.

Undefined
Photos: जी20 सम्मेलन से पहले बढ़ी दिल्ली की सड़कों की सुंदरता, शानदार है राजधानी का नजारा! 15

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा ने बुधवार को जी-20 समन्वय समिति की नौवीं बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें समूह के आगामी शिखर सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया गया. बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि जी-20 के लिए पहली बार एक मोबाइल ऐप (जी-20 इंडिया) शुरू किया गया है और अब यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

Undefined
Photos: जी20 सम्मेलन से पहले बढ़ी दिल्ली की सड़कों की सुंदरता, शानदार है राजधानी का नजारा! 16

पीएमओ ने कहा कि जी-20 के प्रतिनिधि और मीडिया के सदस्य ‘इनोवेशन हब’ और ‘डिजिटल इंडिया एक्सपेरिमेंटल हब’ के माध्यम से डिजिटल इंडिया को प्रत्यक्ष रूप से देखेंगे, जिसे भारत मंडपम में बनाया जा रहा है. बैठक में इस बात पर गौर किया गया कि जी-20 की कुछ प्रमुख बैठकों की मेजबानी करने वाले भारत मंडपम में जमीनी कार्य की प्रगति संतोषजनक है.

Undefined
Photos: जी20 सम्मेलन से पहले बढ़ी दिल्ली की सड़कों की सुंदरता, शानदार है राजधानी का नजारा! 17

बयान में कहा गया है कि विशिष्ट भारतीय अनुभव के लिए भारत मंडपम में संस्कृति और ‘लोकतंत्र की जननी’ विषयों पर प्रदर्शनियां लगाई जा रही हैं. पी.के. मिश्रा ने आयोजन स्थल पर नटराज की प्रतिमा स्थापित करने में प्रगति और यहां आने वाले विदेशी नेताओं की पत्नियों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए कार्यक्रमों की भी समीक्षा की.

Undefined
Photos: जी20 सम्मेलन से पहले बढ़ी दिल्ली की सड़कों की सुंदरता, शानदार है राजधानी का नजारा! 18

पी.के. मिश्रा ने कहा कि सुरक्षा और प्रोटोकॉल कारणों से पाबंदियां लगाई जा रही हैं और यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाने चाहिए कि जनता को कम से कम असुविधा हो. बयान के मुताबिक, उन्होंने निर्देश दिया कि शहर में आवश्यक सेवाएं प्रभावित नहीं होनी चाहिए. इसमें कहा गया है कि जनता के लिए यातायात परामर्श पहले ही जारी किया जा चुका है.

Undefined
Photos: जी20 सम्मेलन से पहले बढ़ी दिल्ली की सड़कों की सुंदरता, शानदार है राजधानी का नजारा! 19

शिखर सम्मेलन के लिए मीडिया इंतजाम की भी समीक्षा की गई. बयान में कहा गया है कि अब तक 3,600 से अधिक अनुरोध प्राप्त हुए हैं, जिनमें विदेशी मीडिया से प्राप्त अनुरोध भी शामिल हैं, और अनुमति पत्र जारी किए जा रहे हैं. प्रधान सचिव को सुरक्षा पहलुओं के बारे में भी जानकारी दी गई.

Undefined
Photos: जी20 सम्मेलन से पहले बढ़ी दिल्ली की सड़कों की सुंदरता, शानदार है राजधानी का नजारा! 20

विभिन्न एजेंसियों के बीच सुचारू समन्वय के लिए, यह निर्णय लिया गया कि भारत मंडपम में एक बहु-एजेंसी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा. बयान में कहा गया है कि मिश्रा जमीनी स्तर पर तैयारियों की स्थिति का जायजा लेने के लिए अगले कुछ दिनों में क्षेत्र और स्थल का दौरा करेंगे. बैठक में जी-20 सचिवालय और विदेश मंत्रालय, गृह, संस्कृति, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें