अमृतसर से आये वीर खालसा जत्था के लड़ाकों ने सड़क पर अपना करतब दिखाया. शोभायात्रा के दौरान सिख समाज की महिलाएं गुरबाणी का पाठ करती रहीं. कई जगहों पर तोरण द्वार बनाया गया था. गुरु नानक देव जी के कई श्लोकों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा. शहर के कई सामाजिक व धार्मिक संगठनों के द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया व उनकी सेवा की गयी.
सामाजिक संगठनों में प्रमुख रूप से खुले मंच से ललन सिन्हा, रजनीश सिंह, मिनी सिंह, अरविंद अग्रवाल, विजय प्रसाद, प्रभाकर वर्मा, नीरज राज, ऋषि, छोटू त्रिपाठी, बबलू, लायंस क्लब से सुधीर अग्रवाल, संजय कुमार, नवीन गुप्ता, राकेश गुप्ता, फेमिना से बिंदु तुलस्यान, राजलक्ष्मी वर्मा, रेखा शर्मा, नीलम शाह, सबिता सर्राफ, मीरा सांवरिया, मनीषा केडिया, आभा केजरीवाल, अंजू सांगा, जाइंट्स क्लब से अभय वर्मा, अमित आनंद, शिखा सेनगुप्ता, मंजीत प्रकाश आदि शामिल थे.
शोभायात्रा के दौरान मेदिनीनगर गुरु सिंह सभा के द्वारा मेयर अरुणा शंकर सहित कई सामाजिक संगठन के सदस्यों को उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया. मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि नानक जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है. ये प्रकाश ज्ञान, विवेक व सद्भाव का प्रकाश है जिससे अंधकार रूपी हिंसा, क्रोध, लोभ को दूर हटाना है. उन्होंने सिख समुदाय के नागरिकों को निगम की ओर से शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर सिख सभा के अध्यक्ष सरदार सतबीर सिंह राजा ने कहा कि नानक जयंती के मौके पर जिन लोगों ने भी शोभायात्रा में सहायता की, उन सभी का धन्यवाद.
शोभायात्रा की रंगत उस समय बढ़ गयी, जब अमृतसर से आये वीर खालसा जत्था के लड़ाके सड़क पर अपना करतब दिखाना शुरू किये. 10 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक की उम्र के इन वीर खिलाड़ियों ने जब लाठी, गदका, भला, जंजीर, तलवार आदि का करतब दिखाना शुरू किया तो इनके हैरतअंगेज कारनामे से लोग भौचक्के रह गए.
शोभायात्रा में दीवान साहब का रथ और पंज प्यारे के सामने सेवादारों का जत्था चल रहा था. इसमें शामिल सिख समाज की महिलाओं ने पूरे शोभायात्रा के दौरान सड़क की सफाई की. सभी महिलाओं ने बारी-बारी से सफाई कार्य में भाग लिया. निगम के द्वारा भी आज शोभायात्रा के मद्देनजर शहर की साफ़-सफाई कराई गयी थी. पानी के टैंकर से जल छिड़काव भी कराया गया था.
शोभायात्रा में गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सतवीर सिंह राजा, गुरुवीर सिंह गोलू, इंद्रजीत सिंह डिम्पल, साहब सिंह नामधारी, चनप्रीत सिंह जॉनी, जसप्रीत सिंह रूबी, रिपुदमन सिंह , त्रिलोचन सिंह, कुलदीप सिंह, प्रताप सिंह, भूपेंद्र सिंह, चन्दन पाल सिंह, चरणजीत सिंह, बॉबी वालिया, अमरजीत वालिया, बिट्टू वालिया आदि शामिल थे.
रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू