21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम : लगातार हो रही बारिश से उफनाई हिरनी फॉल, पर्यटकों को अपनी ओर खिंचती है तस्वीरें

सोमवार की रात से हो रही लगातार बारिश के कारण बंदगांव प्रखंड की हिरनी फॉल भी मंगलवार को उफना गई हैं. लगातार बारिश होने के कारण पहाड़ी नदियां भर गई हैं. हिरनी फॉल के झरना के उपर से पानी बाहर बह रहा हैं. देखें तस्वीरें...

Undefined
पश्चिमी सिंहभूम : लगातार हो रही बारिश से उफनाई हिरनी फॉल, पर्यटकों को अपनी ओर खिंचती है तस्वीरें 8

बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम), अनिल तिवारी : सोमवार की रात से हो रही लगातार बारिश के कारण बंदगांव प्रखंड की हिरनी फॉल भी मंगलवार को उफना गई हैं. लगातार बारिश होने के कारण पहाड़ी नदियां भर गई हैं. हिरनी फॉल के झरना के उपर से पानी बाहर बह रहा हैं.

Undefined
पश्चिमी सिंहभूम : लगातार हो रही बारिश से उफनाई हिरनी फॉल, पर्यटकों को अपनी ओर खिंचती है तस्वीरें 9

वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से किसी को भी हिरनी फॉल के झरने के नजदीक या उसकी ओर नहीं जाने दिया जा रहा हैं. हिरनी फॉल में तैनात सुरक्षा कर्मी लगातार इस व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. मालूम रहे कि सोमवार की देर शाम से क्षेत्र में तेज बारिश हो रही हैं.

Undefined
पश्चिमी सिंहभूम : लगातार हो रही बारिश से उफनाई हिरनी फॉल, पर्यटकों को अपनी ओर खिंचती है तस्वीरें 10

हिरनी फॉल के झरने का पानी सीधे नदी में गिर रहा हैं. हालांकि, अभी तक किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ हैं. वहीं, हिरनी फॉल के नजदीक बस्ती में रहने वालों को सतर्क कर दिया गया है.

Undefined
पश्चिमी सिंहभूम : लगातार हो रही बारिश से उफनाई हिरनी फॉल, पर्यटकों को अपनी ओर खिंचती है तस्वीरें 11

मालूम रहे कि हिरनी फॉल पर्यटकों के लिए एक दार्शनिक स्थल है. यहां के पर्यावरण का आनंद लेने के लिये दूर दराज से पर्यटक आते है. बरसात के दिनों में यह क्षेत्र काफी सुहावना हो जाता है.

Undefined
पश्चिमी सिंहभूम : लगातार हो रही बारिश से उफनाई हिरनी फॉल, पर्यटकों को अपनी ओर खिंचती है तस्वीरें 12

हिरनी फॉल का पानी का जलस्तर भी काफी बढ़ जाता है. लेकिन पिछले दिनों से हिरनी फॉल में पानी का स्तर काफी कम हो गया था. जिस कारण पर्यटकों को हिरनी फॉल में आना भी कम हो गया था.

Undefined
पश्चिमी सिंहभूम : लगातार हो रही बारिश से उफनाई हिरनी फॉल, पर्यटकों को अपनी ओर खिंचती है तस्वीरें 13

यह फॉल घने जंगल मे स्थित होने के कारण यहां का दृश्य काफी सुहावना होता है. जिस कारण लोग जंगल का एवं फॉल का आनंद लेने यहां आते हैं.

Undefined
पश्चिमी सिंहभूम : लगातार हो रही बारिश से उफनाई हिरनी फॉल, पर्यटकों को अपनी ओर खिंचती है तस्वीरें 14

जानकारी हो कि हिरनी जलप्रपात झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में है. यह करीब 37 मीटर यानि 121 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है और यह रामगढ़ नदी पर स्थित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें