पूर्वी बिहार में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण ओडिशा की ओर बढ़ रहा है. इसका असर झारखंड में भी आने वाले दिनों में देखा जायेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने 14 जून तक भीषण गर्मी का येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान झारखंड के कुछ जगहों पर हीट वेव की स्थिति देखी जायेगी.
मौसम केंद्र रांची के पूर्वानुमान पदाधिकारी और मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने ककहा है कि 10 जून को देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज, धनबाद और गिरिडीह में कहीं-कहीं गरज के साथ छींटे पड़ेंगे. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.
इसके अगले दिन यानी 11 जून को भी इन्हीं जिलों में कहीं-कहीं बारिश और वज्रपात होने की आशंका है. रविवार को भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान मौसम केंद्र ने जारी किया है. साथ ही कुछ इलाकों में हीट वेव यानी उष्ण लहर की भी चेतावनी जारी की गयी है.
झारखंड के पूर्वी और उससे सटे हिस्से में 12 जून को वर्षा और वज्रपात का येलो अलर्ट मौसम केंद्र ने जारी किया है. इसमें कहा गया है कि सोमवार को गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार को छोड़कर अन्य सभी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, ऐसा अनुमान है. इस दौरान कुछ जगहों पर हीट वेव भी चलेगी, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
13 जून को प्रदेश के पश्चिमी, दक्षिणी तथा उससे सटे मध्य भागों यानी संताल परगना, कोल्हान और संताल परगना से सटे धनबाद और गिरिडीह जिले में कहीं-कहीं हीट वेव की स्थिति देखी जायेगी. वहीं, कुछ इलाकों में बादल गरजेंगे और वर्षा के साथ वज्रपात भी हो सकती है. इन जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं, जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे तक हो सकती है.
मौसम केंद्र रांची की मानें, तो 14 जून को भी मौसम में बहुत ज्यादा बदलाव के संकेत नहीं दिख रहे. हालांकि, आज जो अलर्ट जारी किया गया है, उसमें 14 जून को हीट वेव की चर्चा नहीं है. इसमें सिर्फ यही कहा गया है कि झारखंड के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
भीषण गर्मी झेल रहे झारखंड के लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 5 दिनों तक झारखंड में अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं. यानी अधिकतम तापमान में वृद्धि नहीं होगी.
मौसम केंद्र ने 11 जून के लिए अलग-अलग अलर्ट जारी किये हैं. इसमें पलामू और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के अलावा कुछ अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि कोल्हान प्रमंडल और गिरिडीह एवं देवघर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
11 से 14 जून के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है. गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम के लिए ऑरेंज और बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. खबर है कि 12 जून को झारखंड में प्री-मॉनसून की बारिश हो सकती है.