Jharkhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को लेकर झारखंड के भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं में भी गजब का उत्साह देखा गया. प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने इस ऐतिहासिक और प्रसिद्ध संवाद कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से तैयारी की थी. पार्टी ने सभी विधानसभा क्षेत्र में 100 स्थान चिह्नित किये थे. इसके अलावा समाज के विभिन्न समूहों के बीच भी प्रमुख नेतागण की उपस्थिति में कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी. भाजपा एवं सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों के सामूहिक प्रयासों से राज्य में 9000 से ज्यादा स्थानों पर लगभग 11 लाख लोग मन की बात कार्यक्रम के प्रत्यक्ष श्रोता बने.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश खिजरी विधानसभा क्षेत्र के महिलौंग स्थित जतरा टांड़ में छोटानागपुर सरना समिति द्वारा आयोजित मन की बात के 100वें संस्करण के श्रोता बने. इस मौके पर जनजाति समाज की 2000 से ज्यादा भाई-बहन पारंपरिक वेशभूषा में कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विश्व का अनूठा संवाद कार्यक्रम है जो देश के प्रधानसेवक को जन-जन से जोड़ता है.
प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि भारत के अमृत काल में प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया ‘चरैवेति चरैवेति’ का मंत्र ही भारत को विश्वगुरु के पद पर आसीन करेगा. कहा कि यह मंत्र सकारात्मकता का मंत्र है. प्रधानमंत्री ने भारत के जन-जन को उनकी ताकत का अहसास भी कराया. उसे महिमामंडित भी किया. उन्होंने कहा कि मन की बात हर भारतीय को अपनी संस्कृति, परंपरा, ज्ञान, विज्ञान एवं धर्म अध्यात्म पर गर्व करना सिखाती है. अपनी सकारात्मक को देश-समाज की सेवा में जुड़ने को प्रेरित करती है. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री एवं छोटानागपुर सरना समिति के संरक्षक डॉ प्रदीप वर्मा, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, समिति के अध्यक्ष बिरसा पाहन, टाटीसिल्वे मंडल अध्यक्ष राजेंद्र महतो, नामकोम मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा भी उपस्थित थे.
बीजेपी विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के तिसरी प्रखंड अंतर्गत मनसाडीह उच्च विद्यालय प्रांगण में मन की बात कार्यक्रम को सुनते हुए कहा कि यह कार्यक्रम कर्म ही पूजा है का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व से इसे साकार किया है. जनता जनार्दन की पूजा में उन्होंने मन की बात कार्यक्रम को पुष्पहार बना लिया. कहा कि देश के कोने-कोने से छिपी प्रतिभाओं को उजागर किया. उसे महिमा मंडित किया और प्रेरित कर भारत माता की सेवा में जोड़ दिया. उन्होंने कहा कि आज भारत के लिए कर्तव्यबोध ही मां भारती की पूजा है.
भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी ने रांची के हिनू स्थित बूथ संख्या 405 पर मन की बात सुनने के बाद कहा कि 100वां संस्करण गागर में सागर के समान है. कहा कि 30 मिनट के संबोधन में प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम की महत्ता बतायी. सफल आंदोलन की चर्चा की. एक भारत श्रेष्ठ भारत को उजागर किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 100वें संस्करण में बढ़ता भारत, बदलता भारत के साथ स्वाभिमानी भारत और आत्मनिर्भर भारत का भी संदेश दिया.
प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने धनबाद में आयोजित मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण के श्रोता बने. इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का सबका साथ, सबका प्रयास उजागर हुआ है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देश के लाखों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बना. प्रधानमंत्री की प्रेरणा से पिछले नौ वर्षों में अनेक महत्वपूर्ण सामाजिक आंदोलन सफल हुए. चाहे वो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान हो, स्वच्छता अभियान हो, पर्यावरण संरक्षण की बात हो, कोरोना प्रबंधन या टीकाकरण अभियान हो, जल संरक्षण, अमृत सरोवर निर्माण हो, खिलौना निर्माण घरेलू उद्योग के रूप में विकास हो, घरेलू पर्यटन का बढ़ावा हो, हर घर तिरंगा अभियान हो सभी एक आंदोलन बनकर देश को एक नई दिशा दी है. कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश के सर्वांगीण विकास में आम जन की सहभागिता बढ़ी है. मन की बात कार्यक्रम सबका साथ ,सबका प्रयास मंत्र को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम से देश में कई बड़े जन आंदोलन हुए हैं. इनमें स्वच्छता अभियान, वोकल फॉर लोकल, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे कितने ही उदाहरण हमारे सामने हैं. लोगों का नजरिया काफी बदला है.
झारखंड के प्रमुख धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल जिसमें भगवान बिरसा मुंडा का गांव उलिहातू सहित बाबा बैद्यनाथ मंदिर देवघर, गुमला के टांगीनाथ मंदिर और आंजन धाम, रांची के जगन्नाथ मंदिर और पहाड़ी मंदिर, रजरप्पा स्थित छिन्मस्तिका मंदिर समेत सभी प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों रांची विश्वविद्यालय, डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, साईनाथ विश्वविद्यालय, सरला बिरला विश्वविद्यालय, मेकॉन, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, राधा गोविंद विश्वविद्यालय, आई एस एम धनबाद, अरका जैन विश्वविद्यालय, वनांचल डेंटल कॉलेज, शारदा ग्लोबल स्कूल, रांची आदि में भी मन की बात कार्यक्रम आयोजित हुए.