11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: धनबाद में दिख रहा बंद का असर, दुकानों से लेकर मॉल तक लटके हैं ताले, सड़कें सुनसान

धनबाद में बंद असरदार दिख रहा है. गल्ला दुकान से लेकर मॉल तक पर ताले लटके हैं. लोगों में अपराध के खिलाफ जनाक्रोश साफ नजर आ रहा है. क्राइम के खिलाफ किए गए बंद में धनबाद की गलियां सुनसान दिख रही हैं.

Undefined
Photos: धनबाद में दिख रहा बंद का असर, दुकानों से लेकर मॉल तक लटके हैं ताले, सड़कें सुनसान 8

बढ़ते अपराध और रंगदारी की घटनाओं के खिलाफ धनबाद बंद का असर साफ दिख रहा है. धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आहूत बाजार बंद में छोटे-छोटे दुकानों से लेकर बड़े-बड़े मॉल तक बंद हैं. हर जगह ताले लटके हैं.

Undefined
Photos: धनबाद में दिख रहा बंद का असर, दुकानों से लेकर मॉल तक लटके हैं ताले, सड़कें सुनसान 9

व्यापारियों ने बाइक रैली निकाल कर लोगों से सहयोग मांगा है. चेंबर के इस आंदोलन के समर्थन में यहां के दवा व्यवसायी ने भी अपनी दुकानें बंद रखी हैं. धनबाद में जनाक्रोश साफ नजर आ रहा है. कई सामाजिक और व्यावसायिक संगठनों ने बंद को नैतिक समर्थन दिया.

Undefined
Photos: धनबाद में दिख रहा बंद का असर, दुकानों से लेकर मॉल तक लटके हैं ताले, सड़कें सुनसान 10

दो दिन पहले धनबाद के व्यवसायियों ने अनिश्चतकालीन हड़ताल की घोषणा की. बुधवार सुबह से ही धनबाद की सभी सड़कें वीरान होने लगी.

Undefined
Photos: धनबाद में दिख रहा बंद का असर, दुकानों से लेकर मॉल तक लटके हैं ताले, सड़कें सुनसान 11

सभी बड़े बाजार, मॉल में ताला लटक गया. चाय-पान तक की गुमटियां भी लगभग बंद हैं.

Undefined
Photos: धनबाद में दिख रहा बंद का असर, दुकानों से लेकर मॉल तक लटके हैं ताले, सड़कें सुनसान 12

हाट, बाजार, गली सब बंद दिखे.

Undefined
Photos: धनबाद में दिख रहा बंद का असर, दुकानों से लेकर मॉल तक लटके हैं ताले, सड़कें सुनसान 13

धनबाद के व्यवसायियों को पिछले एक साल से लगातार रंगदारी के लिए धमकी मिल रही है. एक दर्जन से ज्यादा व्यापारियों के घर और दुकानों पर गोलियां चलायी जा चुकी हैं. डॉक्टरों से भी रंगदारी मांगी जा रही है. इससे परेशान व्यवसायियों ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का एलान किया.

Undefined
Photos: धनबाद में दिख रहा बंद का असर, दुकानों से लेकर मॉल तक लटके हैं ताले, सड़कें सुनसान 14

धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका के नेतृत्व में व्यवसायियों ने बैंक मोड़ से बाइक जुलूस निकाला. व्यापारी अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. वे हर वर्ग के लोगों से घूम-घूम कर सहयोग मांग रहे हैं.

Also Read: झारखंड: अपराध के खिलाफ आज से धनबाद बंद, चेंबर के बेमियादी बंद को कई संगठनों का समर्थन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें