![पलामू में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का भव्य स्वागत, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा, देखें शानदार Photos 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/63e88546-ab53-42f0-b062-9c319bf6ebc8/Jharkhand_News__16_.jpg)
राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के हाउसिंग कॉलोनी में आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस पर मंगलवार को सुबह कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें अंतरराष्ट्रीय भागवत कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर भी शामिल हुए.
![पलामू में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का भव्य स्वागत, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा, देखें शानदार Photos 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/992c0d2b-461a-4970-976b-7192fd037f71/Jharkhand_News__17_.jpg)
यज्ञ स्थल से कोयल नदी के तट पर हुए कार्यक्रम में वाराणसी से आए पुरोहितों ने पूजा कराई, उसके बाद भागवत लेकर यात्रा की गई, इस दौरान उमड़े भीड़ को देखकर देवकीनंदन ठाकुर काफी प्रसन्न हुए.
![पलामू में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का भव्य स्वागत, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा, देखें शानदार Photos 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/5b98dfc1-54ae-4fbd-8f37-877b60630a99/Jharkhand_News__18_.jpg)
देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने कहा कि यह अद्भुत है, पलामू में इतनी भक्ति में लीन श्रद्धालु मिलेंगे यह कल्पना नहीं थी.
![पलामू में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का भव्य स्वागत, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा, देखें शानदार Photos 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/0d727747-85f2-491a-8bfb-9f56d76046dc/Jharkhand_News__15_.jpg)
देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने सभी भक्तों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी.
![पलामू में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का भव्य स्वागत, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा, देखें शानदार Photos 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/ccc898d3-eef7-410c-906d-0881e6fbc6db/Jharkhand_News__21_.jpg)
कलश यात्रा यज्ञ स्थल हाउसिंग कॉलोनी परिसर से निकाली गई थी, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी थी. इस तस्वीर में श्रद्धालु कोयल नदी से कलश में जल भरते देखे जा सकते हैं.
![पलामू में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का भव्य स्वागत, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा, देखें शानदार Photos 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/27eed005-d245-49b4-b6fa-619638f8ab3a/Jharkhand_News__22_.jpg)
इस कलश यात्रा में पलामू के कई विधायक व पूर्व विधायक भी शामिल हुए. कोयल नदी से जल भरकर पवित्र भागवत के साथ देवकीनंदन ठाकुर, अर्जुन पांडेय उर्फ गुरु पांडेय, पांकी विधायक शशिभूषण मेहता, डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया, पांकी के पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह व अन्य यज्ञ स्थल की तरफ निकले.
![पलामू में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का भव्य स्वागत, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा, देखें शानदार Photos 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/d5436d71-ed5f-4c62-930a-b4927ec7f65c/Jharkhand_News__19_.jpg)
महिला हो या पुरुष, युवा हो बुजुर्ग सभी वर्ग के लोग इस कलश यात्रा में शामिल हुए. श्रद्धालुओं की भीड़ इस तस्वीर में देखी जा सकती है.
![पलामू में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का भव्य स्वागत, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा, देखें शानदार Photos 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/b67f9fdd-0671-498e-9a97-d4910e76b099/Jharkhand_News__23_.jpg)
इस तस्वीर में कलश यात्रा के दौरान युवाओं की आस्था और उनका जुनून देखिए.
![पलामू में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का भव्य स्वागत, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा, देखें शानदार Photos 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/65f6aadd-a467-46f3-a0ba-29da0c7ceec1/Jharkhand_News__24_.jpg)
भक्ति और आस्था में लीन कई बुजुर्ग इस कलश यात्रा में शामिल हुए.
![पलामू में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का भव्य स्वागत, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा, देखें शानदार Photos 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/218928bd-5b9f-4f14-848d-e2eaf202e37e/Jharkhand_News__25_.jpg)
कलश यात्रा के दौरान चॉपर से पुष्प वर्षा भी की गई. पुष्पवर्षा देखकर खुश होती महिला श्रद्धालु को इस तस्वीर में देख सकते हैं.
![पलामू में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का भव्य स्वागत, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा, देखें शानदार Photos 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/baffebd4-da1c-480f-9e28-cd2c1c49a4ee/Jharkhand_News__28_.jpg)
कोयल नदी के तट पर देवकीनंदन ठाकुर जी का भव्य स्वागत किया गया. श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती की गई थी.
![पलामू में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का भव्य स्वागत, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा, देखें शानदार Photos 12 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/327ca8ba-f999-476d-a368-a2acd5c66e73/Jharkhand_News__14_.jpg)
कोयल नदी के तट पर कलश यात्रा के बाद देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने यजमानों को पूजा कराई.
![पलामू में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का भव्य स्वागत, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा, देखें शानदार Photos 13 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/d5e5bf51-7e03-42dc-b3c7-ade961483fa8/Jharkhand_News__27_.jpg)
कलश यात्रा में एक कलाकार ने भगवान परशुराम का रूप धारण किया था.
![पलामू में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का भव्य स्वागत, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा, देखें शानदार Photos 14 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/9757e3e4-7e7c-4aed-a915-4c8f0261facb/Jharkhand_News__26_.jpg)
कलश यात्रा में शामिल कलाकारों ने लोगों को खूब झुमाया. विशेष रूप से राधा कृष्ण की रास लीला की प्रस्तुति लोगों को काफी पसंद आयी.
![पलामू में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का भव्य स्वागत, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा, देखें शानदार Photos 15 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/0483c1df-7972-4a11-919d-b78931a4d3cb/Jharkhand_News__20_.jpg)
कलश यात्रा के दौरान साधु-संत रथ पर सवार थे. पूरा दृश्य काफी आकर्षक लग रहा था.
Also Read: PHOTOS: पलामू में कथावाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर, कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़