25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC 10th and 12th Exam: वोकेशनल सब्जेक्ट के साथ झारखंड में मैट्रिक-इंटर का एग्जाम शुरू, देखें Pics

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू हो गयी. इस परीक्षा में कुल 7,68,004 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. पहले दिन वोकेशनल विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण संपन्न हुई.

Undefined
Jac 10th and 12th exam: वोकेशनल सब्जेक्ट के साथ झारखंड में मैट्रिक-इंटर का एग्जाम शुरू, देखें pics 12
झारखंड में पहले दिन मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण

JAC 10th and 12th Exam: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मंगलवार 14 मार्च, 2023 से शुरू हो गयी है. पहले दिन वोकेशनल कोर्स की परीक्षा हुई. परीक्षा शांतिपूर्ण रही. बता दें कि इस साल झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से मैट्रिक और इंटर की कुल 7,68,004 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इसके तहत मैट्रिक की परीक्षा में कुल 4,33,718 परीक्षार्थी, तो इंटर की परीक्षा में कुल 3,34,286 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. वहीं, दोनों परीक्षा के लिए राज्य में कुल 1959 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए 1241 और इंटर के लिए 718 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

Undefined
Jac 10th and 12th exam: वोकेशनल सब्जेक्ट के साथ झारखंड में मैट्रिक-इंटर का एग्जाम शुरू, देखें pics 13
लातेहार में पहले दिन शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न

लातेहार जिले में जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न हुई. मंगलवार को मैट्रिक के अन्य वोकेशनल विषय की परीक्षा लिया गया. इसमें कुल 1109 परीक्षार्थियों में से 1086 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 23 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. वहीं, इंटर के अन्य वोकेशनल विषय की परीक्षा हुई. इसमें कुल 747 में 729 परीक्षार्थियों शामिल हुए जबकि 18 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार एवं थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने प्लस टू बालक उच्च विद्यालय समेत कई परीक्षा सेंटरों का निरीक्षण किया. जिले में मैट्रिक के लिए कुल 36 व इंटर के लिए कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गये है।

Undefined
Jac 10th and 12th exam: वोकेशनल सब्जेक्ट के साथ झारखंड में मैट्रिक-इंटर का एग्जाम शुरू, देखें pics 14
सरायकेला में पहले दिन 2632 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

सरायकेला में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में पहले दिन 2632 परीक्षार्थी उपस्थित हए. इस दौरान 62 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इस परीक्षा के लिए जिले भर में मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा के लिए बनाए गए 41 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन आईआईटी एवं वोकेशनल विषय की परीक्षा में 1672 परीक्षार्थियों में से 1634 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 38 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं, इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा के लिए जिले में बने 22 परीक्षा केंद्रों पर वोकेशनल विषय की परीक्षा में 1022 परीक्षार्थी में से 998 परीक्षार्थी ने परीक्षा लिखी और 24 अनुपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि पहले दिन जिले भर में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुई.

Undefined
Jac 10th and 12th exam: वोकेशनल सब्जेक्ट के साथ झारखंड में मैट्रिक-इंटर का एग्जाम शुरू, देखें pics 15
गुमला में पहले दिन शांतिपूर्ण हुई परीक्षा

गुमला जिले के सभी 87 परीक्षा केंद्रों में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त हुई. जिले के सभी 12 प्रखंडों में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. जहां परीक्षा निर्धारित समय पर हुई. मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात थे. सीसीटीवी कैमरा से भी परीक्षा की निगरानी की जा रही थी. पालकोट प्रखंड में वार्षिक माध्यामिक परीक्षा शुरू हो गयी. पहले दिन शांति पूर्ण व कदाचार परीक्षा हुई. मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के केंद्र कंदर्प प्लस टू उच्च विद्यालय में 44 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दिया. वहीं राजकीय उच्च विद्यालय बघिमा में 76 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया. मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह दंडाधिकारी सुमित्रा तिर्की, शिक्षिका आलमा सुरीन, लालजीत साहू, भीष्म देव प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.

इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण : भरनो प्रखंड के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में मंगलवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. पहले दिन 83 छात्र छात्राओं ने वोकेशनल विषय की परीक्षा दी. जबकि दो छात्र अनुपस्थित रहे. बुधवार से सभी केंद्रों में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा होगी.

वोकेशनल की परीक्षा हुई : पालकोट प्रखंड के संत जोसेफ उच्च विद्यालय में इंटरमीडिएट वोकेशनल विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. स्कूल के एचएम सिस्टर कुसुम ने कहा कि विद्यालय में 41 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए है. परीक्षा सफल बनाने में बीइइओ सुमित्रा तिर्की, सुधाकर होता समेत अन्य शामिल थे.

सिसई में परीक्षा शांतिपूर्ण : सिसई प्रखंड मुख्यालय स्कूल व संत जेवियर स्कूल रोशनपुर स्कूल में सोमवार को इंटर के 133 परीक्षार्थियों ने शांतिपूवक वोकेशनल परीक्षा दिया. परीक्षा को लेकर प्रखंड प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों में मजिस्ट्रेट तैनात किया गया था. कदाचार मुक्त व सुरक्षा के लिए केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे व पुलिस फोर्स द्वारा निगरानी किया जा रहा था. बीडीओ सुनीला खलखो केंद्रों का निरीक्षण किया.

परीक्षा शांतिपूर्ण हुई : डुमरी प्रखंड में वार्षिक माध्यमिक बोर्ड परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाया गया है. जहां मंगलवार को वोकेसनल कोर्स की परीक्षा हुई. नवाडीह विद्यालय के एचएम फादर अंसेलम कुजूर ने बताया कि जनता उच्च विद्यालय नवाडीह परीक्षा केंद्र में 29 परीक्षार्थी में से तीन व प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में पांच विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. दोनों परीक्षा केंद्र में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा हुई.

Undefined
Jac 10th and 12th exam: वोकेशनल सब्जेक्ट के साथ झारखंड में मैट्रिक-इंटर का एग्जाम शुरू, देखें pics 16
लोहरदगा में पहले दिन शांतिपूर्ण रही परीक्षा

लोहरदगा जिले के कुल नौ परीक्षा केंद्रों पर आईआईटी/अन्य व्यावसायिक विषयों की परीक्षा संचालित की गई. परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त रही. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा ली गयी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9ः45 बजे से दोपहर 1ः05 बजे तक संचालित हुई. पहले दिन कुल 555 परीक्षार्थियों में से 540 उपस्थित और 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल द्वारा परीक्षा केंद्र रा०कृत चुन्नीलाल उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।

Undefined
Jac 10th and 12th exam: वोकेशनल सब्जेक्ट के साथ झारखंड में मैट्रिक-इंटर का एग्जाम शुरू, देखें pics 17
पलामू में पहले दिन मैट्रिक के 2122 और इंटर के 1012 परीक्षार्थी हुए शामिल

पलामू में पहले दिन प्रथम पाली में मैट्रिक के वोकेशनल कोर्स की परीक्षा में 2121 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 2155 छात्रों ने फॉर्म भरा था. 34 छात्र अनुपस्थित रहे. वहीं, इंटर की वोकेशनल परीक्षा के लिए 1030 छात्रों ने फॉर्म भरा था, जिसमें 18 अनुपस्थित रहे. परीक्षा शांतिपूर्ण रही. कहीं से कदाचार से संबंधित कोई सूचना नहीं है. जिले में 74 केंद्रों में से 27 केंद्रों पर वोकेशनल कोर्स की परीक्षा हुई. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. जहां भी सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, वहां बिजली नहीं रहने पर जेनरेटर की व्यवस्था की गयी है. गिरिवर स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण हो रही है. पूरे परीक्षा केंद्र परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. वहीं, ब्राह्मण विद्यालय की प्राचार्य नेहा पाठक ने बताया कि विद्यालय के सभी कमरे में सीसीटीवी लगे हुए हैं. केजी स्कूल की प्राचार्य सुषमा कुमारी ने बताया कि विद्यार्थी सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न कराया जा रहा है.

Undefined
Jac 10th and 12th exam: वोकेशनल सब्जेक्ट के साथ झारखंड में मैट्रिक-इंटर का एग्जाम शुरू, देखें pics 18
गिरिडीह : मैट्रिक में 2940 और इंटर में 1489 परीक्षार्थी पहले दिन परीक्षा में हुए शामिल

गिरिडीह में पहले दिन कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुई. पहले दिन वोकेशनल विषय की परीक्षा में काफी कम संख्या में परीक्षाथी शामिल हुए. मंगलवार को 33 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा हुई. कुल 2989 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें 2940 शामिल हुए वहीं 49 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. साथ ही 41 केंद्रों पर हुई इंटर की परीक्षा में कुल 1534 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 1489 शामिल हुए व 45 छात्र अनुपस्थित रहे. बता दें कि इस साल मैट्रिक के लिए 96 व इंटर की परीक्षा के लिए 63 केंद्र बनाये गये है. मैट्रिक में 45,336 और इंटर में 30,810 परीक्षार्थियों परीक्षा देंगे. मंगलवार को वोकेशनल विषय होने के कारण समय से पहले ही कई परीक्षार्थी परीक्षा देकर निकल गये. शहर के गिरिडीह उच्च विद्यालय गिरिडीह में परीक्षा को लेकर पुलिस के जवान तैनात दिखे. केंद्रों पर पुरुष के साथ महिला पुलिस कर्मी भी तैनात थी. परीक्षार्थियों ने बताया कि केंद्र में पेयजल, शौचालय आदि की कोई समस्या नहीं थी. परीक्षा देने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई. शहर के गिरिडीह उच्च विद्यालय गिरिडीह में मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो ने जायजा लिया. डीइओ ने बताया कि पहले दिन मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त हुई है. कोई भी परीक्षार्थी कदाचार करते नहीं मिले.

Undefined
Jac 10th and 12th exam: वोकेशनल सब्जेक्ट के साथ झारखंड में मैट्रिक-इंटर का एग्जाम शुरू, देखें pics 19
पाकुड़ : मैट्रिक के 1133 और इंटर के 143 परीक्षार्थी पहले दिन परीक्षा में हुए शामिल

पाकुड़ जिले में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के पहले दिन की परीक्षा में 1153 परिक्षार्थियों में से 1133 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दिया जबकि 20 परिक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. वहीं ,इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में आयोजित कर वोकेशनल विषय की परीक्षा ली गयी. इंटरमीडिएट की परीक्षा में 145 परिक्षार्थियों में से 143 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दिया. वहीं, दो परिक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी ने बताया कि परीक्षा कदाचार व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया गया है. जिले भर के सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो परीक्षा केंद्रों पर समुचित व्यवस्था पेयजल, लाइट, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि की व्यवस्था की गयी है. परीक्षा के सफल संचालन हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं, जिसका दूरभाष संख्या 1950/ 06435- 222064 एवं मोबाइल नंबर 9262216191 कार्यरत हैं.

Undefined
Jac 10th and 12th exam: वोकेशनल सब्जेक्ट के साथ झारखंड में मैट्रिक-इंटर का एग्जाम शुरू, देखें pics 20
हजारीबाग : पहले दिन मैट्रिक में 3014 और इंटरमीडिएट में 1408 परीक्षार्थी शामिल हुए

हजारीबाग जिले में मैट्रिक में 79 परीक्षा केंद्रों पर 3014 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया. इसमें 32 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुउपस्थित रहे. दूसरी पाली में इंटरमीडिएट में 60 परीक्षा केंद्रों पर 1408 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 31 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे हैं. पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त रहा. जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण ने बताया कि परीक्षा को संचालित करने के लिए 38 मजिस्ट्रेट और 300 शिक्षक लगाये गये थे. शहर के महत्वपूर्ण परीक्षा केंद्रों में जिला स्कूल, हिंदू प्लस टू हाई स्कूल, गर्वमेंट गल्स स्कूल, बिहारी बालिका स्कूल समेत सभी स्कूल के बाहर भी विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा 144 लागू किया गया था. परीक्षा केंद्र 100 मीटर तक अभिभावक व किसी के आने जाने तक रोक लगायी गयी थी.

परीक्षार्थियों में था उत्साह : परीक्षा केंद्र के बाहर सुबह नौबजे के करीब परीक्षार्थी में काफी उत्साह दिखा. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक छोड़ने के लिए अभिभावक काफी संख्या में आये थे. परीक्षा समाप्ति के बाद बाहर निकलकर परीक्षार्थियों ने बताया प्रश्न पत्र काफी सामान्य थे. वहीं परीक्षा समाप्त होने के बाद शहर के चौक-चौराहों पर काफी जाम लग गया. शहर के अन्नदा चौक, केबी वीमेंस चौक, बड़ा बाजार चौक समेत अन्य चौक पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

Undefined
Jac 10th and 12th exam: वोकेशनल सब्जेक्ट के साथ झारखंड में मैट्रिक-इंटर का एग्जाम शुरू, देखें pics 21
साहिबगंज : मैट्रिक के 33 और इंटर के 13 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई परीक्षा

साहिबगंज जिले मैट्रिक के 33 और इंटर के 13 परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू हुआ. मैट्रिक के वोकेशनल विषय की परीक्षा में कुल 1138 परीक्षार्थी थे जिसमें 1119 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं, इंटर के वोकेशनल सब्जेक्ट की परीक्षा में 923 परीक्षार्थी थे, जिसमे 906 उपस्थित और 17 अनुपस्थित हुए.

डीसी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा : डीसी रामनिवास यादव सहित अन्य ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा केंद्र का जायजा लिया. जिसमे संध्या महाविद्यालय, नवोदय विद्यालय सहित अन्य मैट्रिक और इंटर परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. सभी केंद्र के कमरे में निरीक्षण किया. सभी केंद्र के सीसीटीवी का जांच किया. परीक्षा केंद्र का साफ सफाई, पेयजल का व्यवस्था सहित अन्य का बारीकी से जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. इस दौरान डीसी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था है.

Undefined
Jac 10th and 12th exam: वोकेशनल सब्जेक्ट के साथ झारखंड में मैट्रिक-इंटर का एग्जाम शुरू, देखें pics 22
कोडरमा : पहले दिन मैट्रिक में 22 और इंटर की 16 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

कोडरमा जिले में पहले दिन मैट्रिक के 1168 परीक्षार्थियों में से 1146 उपस्थित हुए, जबकि 22 अनुपस्थित रहे. वहीं, इंटर की परीक्षा में 946 में से 930 परीक्षार्थी उपस्थित और 16 अनुपस्थित रहे. दूसरी ओर, सतगावां के प्रखंड के चार परीक्षा केंद्रों में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन कंप्यूटर साइंस की परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हुई. प्रखंड में कुल परीक्षार्थी की संख्या लगभग 1518 है. इनके लिए राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय बासोडीह, मध्य विद्यालय बासोडीह, प्राथमिक विद्यालय मकतब शिवपुर व उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलीडीह को केंद्र बनाया गया है. पहले दिन वोकेशनल विषय की परीक्षा में मध्य विद्यालय बासोडीह में छात्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत रही. प्राथमिक विद्यालय मकतब शिवपुर परीक्षा केंद्र में 12 परीक्षार्थी उपस्थित हुए़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलीडीह में 21 परीक्षार्थी व मध्य विद्यालय बासोडीह में 51 परीक्षार्थी शामिल हुए़ सभी केंद्रों का बीडीओ बैद्यनाथ उरांव ने निरीक्षण किया. मौके पर बीईईओ शेख शकील अहमद, बीपीओ अशोक कुमार उपाध्याय, थाना प्रभारी आनंद कुमार शाह अपने दलबल के साथ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें