बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को वर्ल्ड कप 2023 के 31वें मैच में मिली जीत ने पाकिस्तान टीम के अंदर नयी ऊर्जा भर दी है. बाबर आजम एंड कंपनी को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद नजर आने लगी है. लगातार चार मैच हारने के बाद पाकिस्तान टीम पूरी तरह से टूट चुकी थी. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद बाबर सेना में आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा. कोलकाता में पाकिस्तान टीम को दर्शकों का जमकर सपोर्ट मिला. भारतीय दर्शक भी पाक टीम को सपोर्ट करते दिखे.
बाबर आजम ‘कोखोन बैट कोरबे’ के नारे से गूंजा ईडन गार्डन्स
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान ईडन गार्डन्स का मैदान बाबर आजम ‘कोखोन बैट कोरबे’ ( बाबर आजम बल्लेबाजी करने कब आएंगे) के नारे से गूंज उठा था. भारत के दूसरे सबसे बड़े स्टेडियम में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में दर्शकों की अच्छी संख्या नजर आई. करीब 30 हजार दर्शकों के बीच ये मुकाबला खेला गया. जब फखर जमान छक्के लगा रहे थे तब भी ईडन गार्डन्स में बाबर आजम के नारे से पूरा स्टेडियम गूंज रहा था. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत नहीं खेल रहा था. कोलकाता में पाकिस्तान टीम को जो समर्थन मिला है, उसे बाबर सेना कभी भूल नहीं पाएगी.
विश्व कप के निराशाजनक अभियान और घर में पीसीबी के भीतर चल रही उथल-पुथल भरी स्थिति के बीच बाबर सेना ऐसी ही सपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही थी.
बाबर आजम की कप्तानी पर लटकी तलवार
वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान में भूचाल आ गया. पूरी बाबर सेना की आलोचना होने लगी. लगातार चार मैच हारने के बाद तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक-एक खिलाड़ियों पर आरोप के बौछार होने लगे. कथित रूप में पीसीबी अध्यक्ष कप्तान बाबर आजम का फोन नहीं उठाने लगे. खबर आई की पीसीबी ने बाबर आजम की वाट्सऐप चैट को लीक कर दिया. स्थिति ये हो गई कि पूर्व पाक क्रिकेटर इंजमामुल हक ने मुख्य चयनकर्ता पद से इस्तीफा दे दिया. बाबर आजम की कप्तानी पर भी तलवार लटक गई है. खबर है वर्ल्ड कप में अगर लीग चरण से पाकिस्तान की टीम बाहर हो जाती है, तो बाबर को कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है.
बांग्लादेश से जीत के बाद पाकिस्तान की उम्मीदें जीवंत
बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. 7 मैचों में तीन जीत के बाद पाकिस्तान के 6 अंक हो गए हैं और प्वाइंट्स टेबल में बाबर सेना पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. उसे न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से मैच खेलना बाकी है. अगर पाक टीम दोनों टीमों को हरा देती है, तो सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ जाएगी.