पंचायत सीजन 3 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने मोस्ट अवेटेड शो का पहला लुक बीते दिनों जारी किया था. इसमें जितेंद्र कुमार को पंचायत सचिव बन बैग बांधे मोटरसाइकिल चलाते हुए देखा गया.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि पंचायत सीजन 3, 30 या 31 दिसंबर को स्ट्रीम होगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. अब अमेजन ने रिलीज डेट को लेकर कुछ हिंट्स दिए है. जिससे फैंस एक्साइटेड हो गए हैं.
अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने संकेत दिया कि पंचायत सीजन 3, 15 जनवरी को स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि, लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर से अब तक ऑफिशियल नहीं किया गया है.
पंचायत सबसे ट्रेंडेड और मनोरंजक वेब सीरीज में से एक है, जिसे हर तरफ से शानदार प्रतिक्रिया मिली है. जीतेन्द्र कुमार के प्रदर्शन को सभी ने खूब सराहा. जैसे ही पंचायत सीजन 3 की रिपोर्ट सुर्खियों में आई, फैंस पहले से ही अपना उत्साह साझा कर रहे हैं.
चंदन कुमार की ओर से लिखित और दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित, सीरीज में प्रतिभाशाली कलाकारों की टोली है, जिसमें जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, संविका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैसल मलिक और सुनीता राजवार शामिल हैं.
कहानी उत्तर प्रदेश के सुदूर काल्पनिक गांव फुलेरा में पंचायत सचिव की भूमिका निभाने के लिए सीमित नौकरी के अवसरों के कारण मजबूर एक इंजीनियरिंग स्नातक की यात्रा की कहानी है.
Also Read: Indian Police Force OTT: सिद्धार्थ मल्होत्रा की सीरीज इस दिन होगी ओटीटी पर होगी रिलीज, अभी नोट कर लें डेटगोवा में 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में, प्राइम वीडियो ने ‘पंचायत सीजन 2’ के लिए पहला सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार हासिल करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की.
पंचायत के पहले सीजन में अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) का अनुसरण किया गया, जिन्होंने अनिच्छा से उत्तर प्रदेश के बलिया के एक दूरदराज के गांव फुलेरा में पंचायत सचिव की नौकरी स्वीकार कर ली.
दूसरे सीजन में दिखाया गया है कि कैसे अभिषेक उर्फ सचिव जी ने फुलेरा में अपनी भूमिका के लिए खुद को ढाल लिया है और यहां तक कि स्थानीय लोगों के साथ संबंध भी विकसित कर लिए हैं, मुख्य रूप से गांव के पूर्व प्रधान (रघुबीर यादव), उनकी पत्नी और वास्तविक प्रधान (नीना गुप्ता) अन्य दो पदाधिकारी (फैसल मलिक और चंदन रॉय द्वारा अभिनीत) के साथ.
Also Read: Panchayat 3 में फुलेरा गांव छोड़ चले जाएंगे सचिव जी! फैंस बोले- विनोद-बनराकस को देख मचा… जानें कब होगी रिलीज