16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्विंटन डिकॉक ने इस वर्ल्ड कप में अब तक जड़ दिए हैं 3 शतक, क्या तोड़ देंगे रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक तीन शतक जड़ दिए हैं. वह केवल दो पारियों में बड़ स्कोर करने से चूक गए हैं. डिकॉक के फॉर्म को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह रोहित शर्मा को रिकॉर्ड तोड़ देंगे. रोहित के नाम एक सीजन में पांच शतक हैं.

Undefined
क्विंटन डिकॉक ने इस वर्ल्ड कप में अब तक जड़ दिए हैं 3 शतक, क्या तोड़ देंगे रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड 11

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की पांच पारियों में अब तक तीन शतक जड़ दिए हैं. मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में डिकॉक ने 174 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने 382 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

Undefined
क्विंटन डिकॉक ने इस वर्ल्ड कप में अब तक जड़ दिए हैं 3 शतक, क्या तोड़ देंगे रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड 12

क्विंटन डिकॉक का यह तीसरा शतक है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपनी टीम की ओर से वर्ल्ड कप के पहले मैच में भी शतकीय पारी खेली थी. उसके बाद उन्होंने दूसरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था. तीसरा शतक उनके बल्ले से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ निकला.

Undefined
क्विंटन डिकॉक ने इस वर्ल्ड कप में अब तक जड़ दिए हैं 3 शतक, क्या तोड़ देंगे रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड 13

वनडे वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित शर्मा ने 2019 वर्ल्ड कप में भारतीय पारी की ओपनिंग करते हुए पांच शतक जड़े थे. अब तक यह कारनामा किसी और बल्लेबाज ने नहीं किया है.

Undefined
क्विंटन डिकॉक ने इस वर्ल्ड कप में अब तक जड़ दिए हैं 3 शतक, क्या तोड़ देंगे रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड 14

एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक शतक

5 – रोहित शर्मा (2019)

4 – कुमार संगकारा (2015)

3 – मार्क वॉ (1996)

3 – सौरव गांगुली (2003)

3 – मैथ्यू हेडन (2007)

3 – डेविड वार्नर (2019)

3* – क्विंटन डी कॉक (2023)

Undefined
क्विंटन डिकॉक ने इस वर्ल्ड कप में अब तक जड़ दिए हैं 3 शतक, क्या तोड़ देंगे रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड 15

दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक विश्व कप शतक

4 – एबी डिविलियर्स

3 – क्विंटन डी कॉक

2 – हर्शल गिब्स

2 – हाशिम अमला

2 – फाफ डु प्लेसिस

Undefined
क्विंटन डिकॉक ने इस वर्ल्ड कप में अब तक जड़ दिए हैं 3 शतक, क्या तोड़ देंगे रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड 16

संगाकारा को अपना आदर्श मानते हैं डिकॉक

क्विंटन डिकॉक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगाकारा को अपना आदर्श मानते हैं. संगकारा के नाम 2015 वर्ल्ड कप में चार शतक का रिकॉर्ड है और वह रोहित के बाद दूसरे नंबर पर हैं. डिकॉक एक और शतक जड़े के बाद संगाकारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

Undefined
क्विंटन डिकॉक ने इस वर्ल्ड कप में अब तक जड़ दिए हैं 3 शतक, क्या तोड़ देंगे रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड 17

विश्व कप में विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक शतक

4 – कुमार संगकारा

3 – क्विंटन डी कॉक

2- एबी डिविलियर्स

2 – ब्रेंडन टेलर

Undefined
क्विंटन डिकॉक ने इस वर्ल्ड कप में अब तक जड़ दिए हैं 3 शतक, क्या तोड़ देंगे रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड 18

वनडे में नामित विकेटकीपरों के लिए उच्चतम स्कोर

183* – एमएस धोनी (भारत) बनाम श्रीलंका, जयपुर, 2005

178 – क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका) बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेंचुरियन, 2016

176 – लिटन दास (BAN) बनाम जिम्बाब्वे, सिलहट, 2020

174 – क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका) बनाम बांग्लादेश, मुंबई, 2023

173* – जसकरन मल्होत्रा (यूएसए) बनाम पापुआ न्यू गिनी, अल अमेरात, 2021

Undefined
क्विंटन डिकॉक ने इस वर्ल्ड कप में अब तक जड़ दिए हैं 3 शतक, क्या तोड़ देंगे रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड 19

वनडे में नामित विकेटकीपरों द्वारा सर्वाधिक 150 से अधिक स्कोर

3 – क्विंटन डी कॉक

2 – एडम गिलक्रिस्ट

2 – जोस बटलर

Undefined
क्विंटन डिकॉक ने इस वर्ल्ड कप में अब तक जड़ दिए हैं 3 शतक, क्या तोड़ देंगे रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड 20

दक्षिण अफ्रीका के लिए विश्व कप की एक पारी में सर्वाधिक छक्के

9 – डेविड मिलर बनाम जिम्बाब्वे, हैमिल्टन, 2015

8 – एबी डिविलियर्स बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी, 2015

8 – हेनरिक क्लासेन बनाम बांग्लादेश, मुंबई WS, 2023

7 – हर्शल गिब्स बनाम नीदरलैंड, बैसेटेरे, 2007

7 – क्विंटन डी कॉक बनाम बांग्लादेश, मुंबई WS, 2023

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें