रॉबर्ट वाड्रा गांधी परिवार से जुड़ा हुआ एक चर्चित नाम है. इस नाम को आज के दिनहर कोई जानता है. साथ ही प्रियंका गांधी के पति की राजनीति में प्रवेश को लेकर भी खरें आती रहती है. लेकिन क्या आपको पता है कि राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बीच में कैसा संबंध है. राहुल गांधी अपने जीजा को कितना मानते है. अगर नहीं तो आइए जानते है…
किसी भी परेशानी में सलाह लेने के लिए राहुल गांधी अपने जीजा रॉबर्ट वाड्रा की सलाह जरूर लेते है. ऐसा कई बार हुआ है जब राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को बात करते कैमरे में कैद किया गया है जिसमें वह राहुल गांधी को समझा रहे होते है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पेशी से पहले, उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने विश्वास जताया था कि सच्चाई सामने आएगी और राहुल गांधी सभी आरोपों से बरी हो जाएंगे. ऐसा उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से किया था. राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा की शादी के दौरान भी उनके साथ खड़े नजर आए थे.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने राहुल गांधी की सराहना करते हुए उन्हें देश का युवा आइकन बताया और कहा कि आज का युवा सही दिशा के लिए उनकी ओर देखते हैं.
रॉबर्ट आए दिन फेसबुक पर राहुल गांधी के बारे में लिखते रहते है. एक बार उन्होंने लिखा था, “आपसे सीखने के लिए बहुत कुछ है, राहुल. भारतीय जनता, जिसमें 65 प्रतिशत युवा शामिल हैं दिशा के लिए आपकी और अन्य युवा नेताओं की ओर देखती है.’
साथ ही उन्होंने लिखा था कि आपने चरित्र की जबरदस्त ताकत दिखाई है और उन्होंने फेसबुक पर कहा, जमीनी स्तर पर जुड़ाव बनाने के आपके फैसले की सभी ने सराहना की है.
कहा जाता है कि रॉबर्ट वाड्रा कई चीजों में राहुल गांधी को मदद करते है. एक बिजनसमैन होने की वजह से कई अहम मुद्दों में वह अपनी राय देते है.
साथ ही राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बीच किसी तरह के मतभेद की खबरें कभी भी सामने नहीं आई है. कई अहम कार्यक्रमों में दोनों एक साथ नजर आ जाते है.
कहा जाता है कि भले की कांग्रेस में रॉबर्ट वाड्रा किसी भी पद पर नहीं है लेकिन, राजनीति के वह माहिर खिलाड़ी है. अपने अनुभव से उन्होंने कई चीजें राहुल गांधी को सिखाई है. हालांकि, वह राहुल गांधी से बहुत कुछ सीखने का दावा भी करते है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने के बाद इसमें शामिल हुए थे. साथ ही उनके बेटे रेहान वाड्रा भी यात्रा में शामिल हुए थे.