21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान विधानसभा चुनाव : वसुंधरा राजे का गढ़ है झालरापाटन, चुनाव जीतीं तो सीएम पद पर ठोकेंगी मजबूत दावेदारी

राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन मतदान 199 सीट पर ही होगा क्योंकि श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रस के उम्मीदवार के निधन के बाद वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है. राजस्थान चुनाव में जिन विधानसभा क्षेत्रों पर लोगों की खास नजर रहेगी उनमें से एक है झालरापाटन विधानसभा सीट.

Undefined
राजस्थान विधानसभा चुनाव : वसुंधरा राजे का गढ़ है झालरापाटन, चुनाव जीतीं तो सीएम पद पर ठोकेंगी मजबूत दावेदारी 6

राजस्थान विधानसभा चुनाव : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. 25 नवंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन मतदान 199 सीट पर ही होगा क्योंकि श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रस के उम्मीदवार के निधन के बाद वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है. राजस्थान चुनाव में जिन विधानसभा क्षेत्रों पर लोगों की खास नजर रहेगी उनमें से एक है झालरापाटन विधानसभा सीट, जहां से बीजेपी की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे चुनाव लड़ रही हैं.

Undefined
राजस्थान विधानसभा चुनाव : वसुंधरा राजे का गढ़ है झालरापाटन, चुनाव जीतीं तो सीएम पद पर ठोकेंगी मजबूत दावेदारी 7

वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से पांचवीं बार चुनावी मैदान में हैं. यह सीट वसुंधरा राजे का गढ़ माना जाता है. वे लगातार चार बार यहां से चुनाव जीत चुकी हैं. इस बार के चुनाव में वे नाराज चल रही थीं, यही वजह है कि बीजेपी ने जब उम्मीदवारों की सूची जारी की तो पहली सूची में उनका नाम सामने नहीं आया, हालांकि दूसरी सूची में वसुंधरा राजे का नाम था और वे अपनी परंपरागत सीट से ही पांचवीं बार चुनावी मैदान में हैं. वसुंधरा राजे को सीएम फेस घोषित तो नहीं किया गया है, लेकिन अगर बीजेपी यहां चुनाव जीतती है तो वसुंधरा की मजबूत दावेदारी सीएम पद को लेकर रहेगी.

Undefined
राजस्थान विधानसभा चुनाव : वसुंधरा राजे का गढ़ है झालरापाटन, चुनाव जीतीं तो सीएम पद पर ठोकेंगी मजबूत दावेदारी 8

झालरापाटन सीट से इस बार वसुंधरा राजे के सामने कांग्रेस ने फिर नया उम्मीदवार दिया है. कांग्रेस ने रामलाल चौहान को यहां से वसुंधरा राजे के खिलाफ मैदान में उतारा है. झालरापाटन सीट राजस्थान के झालावाड़ जिले के अंतर्गत आता है. इस सीट पर 2003 से ही वसुंधरा राजे का दबदबा रहा है. वसुंधरा राजे प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री भी रही हैं. झालरापाटन सीट से वसुंधरा राजे ने 2018 के चुनाव में कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह को 34,980 वोटों से हराया था.

Undefined
राजस्थान विधानसभा चुनाव : वसुंधरा राजे का गढ़ है झालरापाटन, चुनाव जीतीं तो सीएम पद पर ठोकेंगी मजबूत दावेदारी 9

गौरतलब है कि झालावाड़ वसुंधरा राजे का गृहक्षेत्र हैं और उनके परिवार का यहां दबदबा है. उनके बेटे दुष्यंत कुमार इस सीट से सांसद हैं. वसुंधरा राजे के परिवार का यहां इतना प्रभाव है कि कोई जातिगत समीकरण और मुद्दे यहां बहुत प्रभाव नहीं डालते हैं.

Undefined
राजस्थान विधानसभा चुनाव : वसुंधरा राजे का गढ़ है झालरापाटन, चुनाव जीतीं तो सीएम पद पर ठोकेंगी मजबूत दावेदारी 10

हालांकि अगर आंकड़ों पर गौर करें तो वसुंधरा राजे को पिछली दफा कांग्रेस के उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह ने कड़ी टक्कर दी थी. चार बार वसुंधरा राजे यहां से चुनाव जीती हैं, लेकिन उनकी जीत में वोटों की गिनती लगातार कम हुई है. इस बार के चुनाव में कांग्रेस के रामलाल चौहान उन्हें कितनी टक्कर देंगे, यह तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा.

Also Read: Rajasthan Election: कौन हैं कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा, क्या है उनसे जुड़ा विवाद?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें