![Rubina Dilaik: मां बनने वाली हैं रुबीना दिलैक, पति अभिनव संग प्रेग्नेंसी की अनाउंस, कहा- मेरे बेबी को और भी... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/7c451e5a-f523-478f-8556-4fec36fe9115/rubina_dialik__1_.jpg)
रुबीना दिलैक टीवी इंडस्ट्री में काफी चर्चित नाम हैं. एक्ट्रेस ने शो शक्ति अस्तित्व के एहसास की से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. शो में उन्होंने एक ट्रांस महिला का किरदार निभाया था.
![Rubina Dilaik: मां बनने वाली हैं रुबीना दिलैक, पति अभिनव संग प्रेग्नेंसी की अनाउंस, कहा- मेरे बेबी को और भी... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/a1ec0837-8859-49f0-b59a-b6700a40daab/rubina_dialik.jpg)
बाद में उन्होंने पति अभिनव शुक्ला के साथ सलमान खान के शो बिग बॉस 14 में हिस्सा लिया था. अभिनेत्री ने शो जीता और खुद को अब तक के सबसे पसंदीदा बिग बॉस प्रतियोगियों में दर्ज कराया.
![Rubina Dilaik: मां बनने वाली हैं रुबीना दिलैक, पति अभिनव संग प्रेग्नेंसी की अनाउंस, कहा- मेरे बेबी को और भी... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/23124518-bd1c-41f3-aed8-95735fbe1346/rubina_dialik_1.jpg)
खैर, रुबीना इन-दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. इन-दिनों वह पति अभिनव संग लंदन में छुट्टियां मना रही है. हालांकि फैंस का मानना है कि वह मां बनने वाली हैं.
![Rubina Dilaik: मां बनने वाली हैं रुबीना दिलैक, पति अभिनव संग प्रेग्नेंसी की अनाउंस, कहा- मेरे बेबी को और भी... 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/7dc326fc-1756-471d-8c70-9fe8b3fa9047/rubina0dialik.jpg)
अब रुबीना दिलैक ने फाइनली अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी है. उन्होंने पति अभिनव संग अपनी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कुछ फोटोज भी शेयर की.
![Rubina Dilaik: मां बनने वाली हैं रुबीना दिलैक, पति अभिनव संग प्रेग्नेंसी की अनाउंस, कहा- मेरे बेबी को और भी... 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/4f80a365-8483-4705-b28c-0fa0c20bf20d/rubina_dialik__2_.jpg)
जल्द ही मां बनने वाली रुबीना फोटोज में ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने व्हाइट कलर का शर्ग बी पहना हुआ है. वहीं उनके हसबेंड अभिनव भी व्हाइट हुडी में काफी हैंडसम लग रहे हैं.
![Rubina Dilaik: मां बनने वाली हैं रुबीना दिलैक, पति अभिनव संग प्रेग्नेंसी की अनाउंस, कहा- मेरे बेबी को और भी... 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/27682bc1-b9b0-4de6-bdda-2f754c8b5d5b/rubina_dialik__3_.jpg)
फोटोज के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, हमने वादा किया था कि जब से हमने डेटिंग शुरू की, शादी की और अब हम एक साथ दुनिया को घूमेंगे और अब एक परिवार के रूप में जल्द ही छोटे यात्री का स्वागत करेंगे!
![Rubina Dilaik: मां बनने वाली हैं रुबीना दिलैक, पति अभिनव संग प्रेग्नेंसी की अनाउंस, कहा- मेरे बेबी को और भी... 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/550c931d-203f-4cfa-ab91-c6157ce9d65f/rubina_dialik__4_.jpg)
रुबीना की मां बनने की खबर पूरी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. फैंस के साथ-साथ उनके करीबी इस खुशखबरी से काफी ज्यादा खुश हैं. सृति झा, निया शर्मा, चेतना पांडे, आस्था गिल, हिमांशी खुराना जैसी मशहूर हस्तियों ने इस बड़ी खबर पर जोड़े को बधाई देने के लिए कमेंट कर रहे हैं.
![Rubina Dilaik: मां बनने वाली हैं रुबीना दिलैक, पति अभिनव संग प्रेग्नेंसी की अनाउंस, कहा- मेरे बेबी को और भी... 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/af605a43-cc91-4434-84c4-ce527efddb59/rubina_dialik__5_.jpg)
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ”आप दोनों मेरे फेवरेट जोड़ी है.. और जल्द ही मां-पापा बनने वाले हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”रुबीना और अभिनव को बधाई… दोनों जल्द ही बेबी बॉय या फिर बेबी गर्ल के माता-पिता बने.”
![Rubina Dilaik: मां बनने वाली हैं रुबीना दिलैक, पति अभिनव संग प्रेग्नेंसी की अनाउंस, कहा- मेरे बेबी को और भी... 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/7485a462-7d47-40d1-81bf-92db0c53612c/rubina_dialik__6_.jpg)
साल 2018 में ही रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने पहाड़ियों के बीच एक खूबसूरत शादी की. कथित तौर पर, उन्होंने शादी करने से पहले सात साल तक डेटिंग की.
![Rubina Dilaik: मां बनने वाली हैं रुबीना दिलैक, पति अभिनव संग प्रेग्नेंसी की अनाउंस, कहा- मेरे बेबी को और भी... 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/4f7686a3-469f-48a1-95d9-039415ae0968/rubina_dialik__7_.jpg)
हालांकि, उनका रिश्ता ख़राब दौर से भी गुज़रा, क्योंकि बिग बॉस 14 में रुबीना दिलैक ने कबूल किया कि वे अलग होने के बारे में सोच रहे थे. यही कारण था कि उन्होंने अपने रिश्ते को दूसरा मौका देने के लिए बिग बॉस 14 में प्रवेश किया और यह काम कर गया.