प्रभास की ‘सालार: पार्ट 1-सीजफायर’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. प्रभास का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म जमकर कमाई कर रही है.
फिल्म सालार सिनेमाघरों में तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई. Sacnilk.com के अनुसार, चौथे दिन फिल्म ने सभी भाषाओं 42.50 करोड़ की कमाई की. अबतक टोटल कलेक्शन 251.60 करोड़ रुपए हो गई है.
फिल्म सालार 22 दिसबंर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके बाद से फैंस इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इसे लेकर ही नया अपडेट आया है.
नेटफ्लिक्स इंडिया ने कथित तौर पर कई भाषाओं में सालार के स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल कर लिए, जिससे 100 करोड़ रुपये से अधिक का बड़ा सौदा हुआ.
कहा जा रहा है कि ‘सालार: पार्ट 1-सीजफायर’ फरवरी के दूसरे वीक के आसपास नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है. हालांकि मेकर्स की ओर से ऑफिशियल अनाउसमेंट बाकी है.
‘सालार’ का ओपनिंग कलेक्शन शाहरुख खान की ‘पठान’, ‘जवान’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को पछाड़कर 2023 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.
सालार का पहला पार्ट रिलीज हो चुका है और इसके दूसरे पार्ट को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. दूसरे भाग का नाम ‘शौर्यंगा पर्व’ है.
शाहरुख खान स्टारर डंकी और प्रभास की सालार का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश देखने को मिला. प्रभास की फिल्म डंकी से कमाई के मामले में आगे निकल गई है. क्रिसमस के मौके पर भी मूवी ने तगड़ी कमाई की.
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित, डंकी में शाहरुख खान के अपोजिट तापसी पन्नू है. जबकि विक्की कौशल और बोमन ईरानी ने कैमियो रोल प्ले किया है. फिल्म चार दोस्तों की कहानी बताती है.
डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ओटीटीप्ले की एक रिपोर्ट बताती है कि राजकुमार हिरानी की फिल्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी.
Also Read: Dunki: हंसल मेहता ने शाहरुख खान की डंकी का किया रिव्यू, कहा- यह पूरी तरह से राजकुमार हिरानी की फिल्म…