अभिनेत्री अमीषा पटेल इस समय अपनी लेटेस्ट फिल्म गदर 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता को एंजॉय कर रही है. एक्ट्रेस फिल्म में सकीना की भूमिका में नजर आ रही हैं. अपनी मासूमियत से उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया.
सनी देओल के साथ उनकी केमिस्ट्री फिल्म के प्रमुख आकर्षणों में से एक रही है. अभिनेत्री के लिए यह सफलता काफी हद तक वैसी ही है जैसा उन्होंने 2001 में गदर का पहला भाग आने पर अनुभव किया था.
गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में कामयाब रही. 12 दिनों में इसने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली.
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में, खूबसूरत अभिनेत्री ने चर्चा की कि कहो ना प्यार है और गदर की रिलीज के बाद उनका जीवन कैसे बदल गया. उन्होंने एक घटना के बारे में बताया जब देवदास, हम दिल दे चुके सनम जैसी लोकप्रिय फिल्मों के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने 2001 में मूल गदर देखने के बाद उन्हें रिटायर होने के लिए कहा था.
अमीषा ने साझा किया, “गदर देखने के बाद, संजय लीला भंसाली ने वास्तव में लिखा था मेरे लिए सुंदर प्रशंसात्मक पत्र, और जब मेरी उनसे मुलाकात हुई, तो उन्होंने कहा, ‘अमीषा, तुम्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए.’ मैंने सोचा, ‘क्यों?’ मुझे समझ नहीं आया.’
उन्होंने कहा, ‘क्योंकि आप पहले ही दो फिल्मों में वह हासिल कर चुके हैं, जो ज्यादातर लोग अपने पूरे करियर में हासिल नहीं कर पाते. जीवन में एक बार मुगल-ए-आजम, मदर इंडिया, पाकीजा, शोले बनती है, आपकी दूसरी फिल्म में यह थी, तो आगे क्या?’ मुझे उस समय यह समझ नहीं आया क्योंकि मैं बच्ची थी, मैं फिल्मी दुनिया में इतनी नई थी.
इसका एहसास उन्हें बाद में हुआ जब हमराज़, भूल भुलैया, हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी उनकी सभी फ़िल्में, चाहे वे सफल हों या नहीं, लगातार गदर से तुलना की गईं, जो उनके लिए नुकसानदेह साबित हुआ.
हाल ही में अमीषा पटेल ने गदर 2 सक्सेस को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा, फिल्म दर्शकों को पसंद आई और वो इसे प्यार दे रहे हैं. इसे देखकर काफी खुशी हो रही है.