IND vs AUS WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. द ओवल में चल रहे इस खिताबी मुकाबले के चार दिन पूरे हो चुके हैं और अब पांचवें और आखिरी दिन बेहद ही दिलचस्प जंग देखने को मिलने वाला है. टीम इंडिया को 444 रनों का लक्ष्य मिला है. चौथा दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट पर 164 रन बना लिए हैं. अब भारतीय टीम को आखिरी दिन जीत के लिए 280 रनों की दरकार है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को खिताब अपने नाम करने के लिए 7 विकेट चाहिए.
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की जीत की राह के बीच शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली खड़े हैं. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 20 रनों बनाकर पवेलियन लौटे. इससे पहले टीम इंडिया ने चौथे दिन 444 रनों का पीछा करते हुए शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया. अब टीम के हाथ में सिर्फ 7 विकेट हैं. टीम इंडिया अब भी इस मैच को जीतकर आईसीसी ट्रॉफी अपने घर ला सकती है.
बता दें कि भारत ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 469 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 296 रन पर ही सिमट गई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस तरह से टीम इंडिया को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला था.
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने कमिंस और स्कॉट बोलैंड का सामना करते हुए भारत को तेज शुरुआत दिलायी थी. दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच अच्छी साझेदारी चल रही थी. लेकिन चाय से ठीक पहले बोलैंड की गेंद पर गिल ने कैमरून ग्रीन को कैच थमा दिया. ग्रीन ने डाइव लगाकर कैच लपका. हालांकि, रिप्ले से जाहिर था कि यह काफी करीबी मामला था क्योंकि गेंद लगभग जमीन छू रही थी. गिल को 18 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा.
इसके बाद नाथन लियोन ने 20वें ओवर में रोहित शर्मा को आउट करके भारत को दूसरा झटका दिया. कप्तान रोहित 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं कमिंस की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा 27 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर एक खराब शॉट खेलकर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे. इस तरह टीम इंडिया ने चौथे दिन बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बना लिए और अब टीम को जीत के लिए 280 रनों की जरूरत है.
टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सर्वोच्च लक्ष्य 418 रन का रहा है जो सफलतापूर्वक चेज किया गया जबकि ओवल के मैदान पर 263 रन का रिकॉर्ड है. भारतीयों के लिये राहत की बात यह है कि कोहली और रहाणे को आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खेलने में कोई परेशानी नहीं आई है. कोहली ने अपनी मजबूत कलाइयों का बखूबी इस्तेमाल करते हुए मिडविकेट और मिडआन पर बेहतरीन शॉट खेले. बेहद गर्मी के बीच पिच तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों की मदद कर रही है.
इससे पहले पैट कमिंस ने अपना विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी समाप्ति की घोषणा की लेकिन उससे पहले 87 गेंद में 69 रन जोड़े. भारत ने शुरूआती सत्र में दो विकेट लिये लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक 6 विकेट पर 201 रन बनाकर कुल 374 रन की बढ़त ले ली थी. आस्ट्रेलिया को सुबह के सत्र में 26 ओवर में 78 रन बनाने में काफी मेहनत करनी पड़ी . एलेक्स कारी ने 61 गेंद में 41 रन बनाये जबकि मिचेल स्टार्क 11 रन बनाए.
Also Read: Shubman Gill: आउट और नॉट आउट? विवादित कैच के बाद शुभमन गिल ने कर दिया ये काम, खेल जगत में मचा बवाल!