बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. आज मूवी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, 2001 की ब्लॉकबस्टर गदर: एक प्रेम कथा की अगली कड़ी तारा सिंह की कहानी को जारी रखती है, जो अपने बेटे को पाकिस्तान से छुड़ाने के मिशन पर निकलता है.
पीरियड-आधारित एक्शन ड्रामा में एक बार फिर तारा सिंह का ऑइकॉनिक हैंडपंप वाला सीन है, जो दर्शकों को काफी पसंद आया. इसके अलावा इस बार एक नया दृश्य जोड़ा गया, जिसमें सनी पाजी हथौड़ा से दुश्मनों को मारते दिख रहे हैं.
थियेटर्स में जब तारा सिंह और सकीना की मूवी खत्म होती है, तो लिखा आता है टू बी कंटिन्यूड. जिसके बाद दर्शकों को इंतजार है कि तीसरा पार्ट कब आएगा.
अब गदर 3 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. डीएनए के साथ बातचीत में, फिल्म की टीम ने बताया कि हम गदर 3 से क्या उम्मीद कर सकते हैं. निर्देशक अनिल शर्मा इस बात पर चुप्पी साधे हुए हैं कि क्या सनी देओल की तारा सिंह वापसी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, “आपको इंतजार करने और देखने की जरूरत है. यह कहता है ‘टू बी कंटिन्यूड’. फिल्म के दूसरे मुख्य कलाकार उत्कर्ष शर्मा ने आगे कहा, “यहां तककि मुझे भी नहीं पता. टीम का कहना है कि अनिल शर्मा और लेखकों के मन में कुछ है, लेकिन यह कैसे आकार लेगा, इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
अनिल शर्मा ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा, ”अच्छी कहानी के बिना कुछ भी सम्भव नहीं है. वो कहानी 22 दिन में भी मिल सकती है या फिर कई सालों का इंतजार करना पड़ सकता हैं.
गदर फ़िल्म नहीं दर्शकों के लिए इमोशन हैं, तो कुछ भी बनाकर खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं.’ बता दें कि गदर एक प्रेम कथा साल 2001 में हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी.