21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 हजार देकर घर ले जाएं नयी Honda Activa, हर महीने इतनी बनेगी EMI

Honda Activa देश की सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्कूटर है. इस स्कूटर की कीमत 72,400 रुपये है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप कसी तरह इस स्कूटर को महज 10 हजार रुपये में ही घर ले जा सकेंगे. चलिए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से.

Undefined
10 हजार देकर घर ले जाएं नयी honda activa, हर महीने इतनी बनेगी emi 6

Honda Activa 6G Finance Plan: होंडा एक्टिवा देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. इस स्कूटर की कीमत करीब 72,400 रुपये है. भारत में जल्द ही फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है और इस फेस्टिव सीजन अगर आप अपने लिए Honda की Activa लेना चाहते हैं तो, इस स्टोरी में हम आपको बताने वाले हैं आप किस तरह से Honda Activa को महज 10 हजार रुपये में खरीद सकेंगे. बता दें ये ऑफर Honda Activa STD और Activa DLX दोनों ही मॉडल पर दिए जाएंगे चलिए इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Undefined
10 हजार देकर घर ले जाएं नयी honda activa, हर महीने इतनी बनेगी emi 7

Honda Activa 6G Variants: Honda ने Activa के कुल 3 मॉडल्स लॉन्च किया है. इनमें Activa 6G STD, Activa 6G DLX और Activa 6G Premium Edition शामिल है.

Undefined
10 हजार देकर घर ले जाएं नयी honda activa, हर महीने इतनी बनेगी emi 8

Honda Activa 6G Engine: कंपनी ने इस स्कूटर में 109.51cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 7.79Ps की पावर और 8.79nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह इंजन प्रतिलीटर 55 किलोमीटर की माइलेज दे सकता है.

Undefined
10 हजार देकर घर ले जाएं नयी honda activa, हर महीने इतनी बनेगी emi 9

Honda Activa 6G STD Loan Option: Honda Activa 6G के STD एडिशन की ऑनरोड कीमत 84,252 रुपये है. लेकिन EMI ऑप्शन के तहत आप इस स्कूटर को महज 10 हजार रुपये चुकाकर घर ले जा सकेंगे. इस स्कूटर पर आपको 74,252 रुपये का लोन तीन साल के लिए मिलेगा और इसपर 9 प्रतिशत का ब्याज जोड़ा जाएगा. बता दें इस स्कूटर के लिए आपको तीन सालों तक प्रतिमाह 2,361 रुपये चुकाने पड़ेंगे. इस स्कूटर पर आपको कुल 11,000 रुपये का ब्याज चुकाना पड़ेगा.

Undefined
10 हजार देकर घर ले जाएं नयी honda activa, हर महीने इतनी बनेगी emi 10

Honda Activa 6G DLX Loan Option: इस स्कूटर की ऑनरोड कीमत 86,436 रुपये है. लेकिन, इस स्कूटर को भी आप 10 हजार रुपये चुकाकर घर ले जा सकेंगे. इस स्कूटर पर भी तीन सालों के लिए 9 प्रतिशत की दर से ब्याज जोड़ा जाएगा. इस स्कूटर पर कंपनी ग्राहकों को 76,436 रुपये का लोन देगी. वहीं इस स्कूटर पर आपको 3 सालों तक प्रतिमाह 2,431 रुपये चुकाने पड़ेंगे. होंडा एक्टिवा के इस मॉडल पर आपको 11,000 रुपये से ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें