26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LML Star Electric Scooter के फीचर्स देख खुश हो जाएंगे आप, 360 डिग्री कैमरे वाला टू-व्हीलर फ्री में कर लें बुक

एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक तो शानदार है ही, इसके फीचर्स भी दमदार हैं. अच्छी रेंज और स्पीड वाले एलएमएल स्टार की कीमत की जानकारी कंपनी आनेवाले दिनों में देगी. फिलहाल एलएमएल स्टार की बुकिंग शुरू हो गई है और आप बिना कोई पैसा दिये इस आइकॉनिक स्कूटर को बुक कर सकते हैं.

Undefined
Lml star electric scooter के फीचर्स देख खुश हो जाएंगे आप, 360 डिग्री कैमरे वाला टू-व्हीलर फ्री में कर लें बुक 6

LML Star Electric Scooter Price Specs

टू-व्हीलर ईवी कंपनी एलएमएल ई-मोशन (LML eMotion) ने एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर (LML Star Electric Scooter) को भारतीय बाजार में अनवील कर दिया है. इस समय जब भारत में स्टार्टअप्स से लेकर स्थापित कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च कर रहीं हैं, ऐसे में पॉपुलर स्कूटर ब्रांड होने के नाते लोगों को एलएमएल के इलेक्ट्रिक स्कूटर का लंबे समय से इंतजार था.

Undefined
Lml star electric scooter के फीचर्स देख खुश हो जाएंगे आप, 360 डिग्री कैमरे वाला टू-व्हीलर फ्री में कर लें बुक 7

LML Star Electric Scooter Book for Free !

एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक तो शानदार है ही, इसके फीचर्स भी दमदार हैं. अच्छी रेंज और स्पीड वाले एलएमएल स्टार की कीमत की जानकारी कंपनी आनेवाले दिनों में देगी. फिलहाल एलएमएल स्टार की बुकिंग शुरू हो गई है और आप बिना कोई पैसा दिये इस आइकॉनिक स्कूटर को बुक कर सकते हैं.

Undefined
Lml star electric scooter के फीचर्स देख खुश हो जाएंगे आप, 360 डिग्री कैमरे वाला टू-व्हीलर फ्री में कर लें बुक 8

LML Star Electric Scooter with 360 Degree Camera

एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूबियों के बारे में बताएं, तो इसमें 360 डिग्री कैमरा दिया गया है. इसके हैंडलबार में बड़ी स्क्रीन लगी है, जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइड और परफॉर्मेंस सहित सभी जरूरी अपडेट्स मिलेंगे. एलएमएल स्टार में एंबिएंट लाइटिंग के साथ ऑल एलईडी लाइट सेटअप दिया गया है. इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा, एबीएस और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग समेत सुरक्षा से जुड़े दूसरे फीचर्स भी मिलेंगे.

Undefined
Lml star electric scooter के फीचर्स देख खुश हो जाएंगे आप, 360 डिग्री कैमरे वाला टू-व्हीलर फ्री में कर लें बुक 9

LML Star Electric Scooter Top Speed Battery Range

एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने इटली में ही डिजाइन किया है और इसे फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है. इसमें 3.3kW का बैटरी पैक मिलेगा, बैटरी रेंज जिसकी सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है. एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड के बारे में बात करें, तो यह 85 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. एलएमएल स्टार में स्पोर्ट्स, ईको, सिटी जैसे राइडिंग मोड्स मिलेंगे.

Undefined
Lml star electric scooter के फीचर्स देख खुश हो जाएंगे आप, 360 डिग्री कैमरे वाला टू-व्हीलर फ्री में कर लें बुक 10

LML Star Electric Scooter Rivals

एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक लाख रुपये से ज्यादा कीमत में लॉन्च किया जा सकता है और यह एक से ज्यादा वेरिएंट्स में आ सकता है. भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में एलएमएल स्टार का टॉप सेलिंग स्कूटर ओला एस1 प्रो और एथर 450एक्स के साथ टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें