Made In India iPhone 15 – टेक वर्ल्ड की टॉप कंपनी ऐपल ने हाल ही में अपनी नयी सीरीज आईफोन 15 लॉन्च की है. पहली बार ऐसा हुआ है कि मेड इन इंडिया आईफोन को उसी दिन लॉन्च किया गया, जिस दिन दुनियाभर में आईफोन 15 लॉन्च हुआ.
इस बीच सोशल मीडिया में यह चर्चा है कि चीन में बने आईफोन 15 केवल यूरोप और अमेरिकी बाजारों में ही लॉन्च होंगे. वहीं, भारत में बने आईफोन 15 को चीन के बाजारों में बेचने के लिए ही खास तौर पर तैयार किया गया है.
Also Read: iPhone 15 के ऐसे खास फीचर्स जो इसे बनाते हैं अन्य मॉडल्स से अलग, देखें पूरी लिस्टनये आईफोन 15 लॉन्च होने के साथ ही चीनी सोशल मीडिया अकाउंट मेड-इन-इंडिया संस्करण के बारे में अफवाहों से भर गए हैं. ऐसे दावे किये जा रहे हैं कि चीन निर्मित आईफोन 15 विशेष रूप से यूरोपीय और अमेरिकी बाजारों में उपलब्ध होगा, जबकि आईफोन 15 का भारत निर्मित संस्करण विशेष रूप से चीनी बाजार में लॉन्च किया जाएगा.
Many netizens proclaim that they will not buy India-made iPhones. A popular comment on China's Quora-like platform Zhihu says that Apple was politically motivated to produce iPhones in India and that Chinese consumers should let them know this is not okay by boycotting them. 10/ pic.twitter.com/fA1Tgl89gV
— Wenhao (@ThisIsWenhao) September 21, 2023
ऐसी बातें सामने आने के बाद चीनी उपभोक्ताओं की तरफ से सोशल मीडिया पर नस्लीय अपमानजनक और भारतीयों के खिलाफ रूढ़िवादी टिप्पणियां सामने आयी हैं. मेड इन इंडिया आईफोन 15 के इस पूरे प्रकरण पर वीबो पर एक ट्रेंडिंग हैशटैग चला है.
Also Read: iPhone 15 खरीदनेवालों के लिए रिलायंस जियो का जबरदस्त ऑफर, देखेंभारत में निर्मित नये आईफोन की रिलीज से संबंधित कई वीबो पोस्ट पर उपयोगकर्ताओं की व्यंग्यात्मक टिप्पणियां देखी जा रही हैं. ऐसी ही एक पोस्ट में एक उपयोगकर्ता ने भारत में निर्मित नये आईफोन पर तंज कसते हुए कहा कि मेड इन इंडिया आईफोन 15 का कवर हटाते ही आपको कढ़ी की महक आयेगी. लेकिन भारत में यह चलता है, पर ये साफ-सफाई का मामला है.
वहीं, एक अन्य पोस्ट में हाथ से चावल और कढ़ी खाने वाले भारतीयों पर कटाक्ष किया गया है. पोस्ट में कहा गया कि हाथ से चावल और कढ़ी खाकर ये लोग हाथ से अपनी आंखें मलते हैं. उसके बाद उसी गंदे हाथ से फोन को छूते हैं. इन पोस्ट्स में यह भी कहा गया है कि भारत में बने आईफोन संक्रमित हो सकते हैं.
Also Read: Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की हुई घोषणा, iPhone 13 से लेकर OnePlus 11R पर मिलेंगे जबरदस्त डिस्काउंटमेड इन इंडिया आईफोन 15 के इस पूरे प्रकरण पर वीबो पर एक ट्रेंडिंग हैशटैग चला. चीनी भाषा में लिखे इस पोस्ट को अनुवाद करने पर सामने आया कि यदि आप चीन में एक नया फोन खरीदते हैं, तो आपको प्राप्त हो सकता है भारत में बना आईफोन.
उपयोगकर्ताओं ने अपने पोस्ट पर सुझाव साझा किये कि यदि उन्होंने गलती से भारतीय निर्मित ऐपल प्रोडक्ट खरीद लिया तो क्या करना चाहिए. इसके अलावा, कुछ यूजर्स ने उत्पादन क्षमताओं के मामले में भारत को पिछड़ा दक्षिण पूर्व एशियाई देश करार दिया है. एक झूठा दावा भी किया जा रहा है कि भारत में बने 50 फीसदी आईफोन 15 को लौटा दिया गया है.
Also Read: iPhone यूजर्स को WhatsApp पर जल्द मिलेगा नया फीचर, जानें कैसे करता है काम