![Tiger 3 में अविनाश सिंह बनने के लिए सलमान खान ने लिए 100 करोड़, कैटरीना कैफ-इमरान हाशमी को भी मिले करोड़ों 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/70417209-610b-4186-be0f-64cef3c49147/tiger_3.jpg)
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 अपनी रिलीज से बस कुछ ही दिन दूर है. यह वाईआरएफ की स्पाई-वर्स की सुपरहिट टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. पिछली दो किश्तें, एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है जबरदस्त हिट रहीं और टाइगर 3 से भी उम्मीदें कम नहीं हैं.
![Tiger 3 में अविनाश सिंह बनने के लिए सलमान खान ने लिए 100 करोड़, कैटरीना कैफ-इमरान हाशमी को भी मिले करोड़ों 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/1d5ec051-786c-434c-9077-cfbf54680ffc/salman_khan.jpg)
क्रिटिक्स की मानें तो सलमान स्टारर टाइगर 3 फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से शुरू हो गई है और शुरुआती रुझानों को देखते हुए टाइगर उर्फ सलमान बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ने के लिए तैयार हैं.
![Tiger 3 में अविनाश सिंह बनने के लिए सलमान खान ने लिए 100 करोड़, कैटरीना कैफ-इमरान हाशमी को भी मिले करोड़ों 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/8fdd1920-c08f-41a0-9b85-ef82310e6ff5/tiger_3.jpg)
टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर एक्शन थ्रिलर की 2 लाख 27 हजार टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं, जिनमें से लगभग 2.17 लाख अकेले हिंदी बेल्ट से हैं. अन्य भाषाओं में भी टाइगर 3 की चर्चा जोर पकड़ रही है. टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, इमरान हाशमी स्टारर ने अब तक 6.48 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. आने वाली नई फिल्म ने पूरे भारत में लगभग 9558 शो बेचे हैं.
![Tiger 3 में अविनाश सिंह बनने के लिए सलमान खान ने लिए 100 करोड़, कैटरीना कैफ-इमरान हाशमी को भी मिले करोड़ों 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/87fb96aa-9cd5-4583-90f7-c13d74702d27/salman_khan__1_.jpg)
मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित, टाइगर 3 में इमरान हाशमी, शाहरुख खान, आशुतोष राणा, रणवीर शौरी, विशाल जेठवा, कुमुद मिश्रा और रिद्धि डोगरा भी हैं.
![Tiger 3 में अविनाश सिंह बनने के लिए सलमान खान ने लिए 100 करोड़, कैटरीना कैफ-इमरान हाशमी को भी मिले करोड़ों 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/481636ed-3f33-44c7-9e58-28b4d904d7f3/69b7964b-4eaf-4b09-8666-62a48979eee7.jpg)
फिल्म में सलमान खान अविनाश सिंह उर्फ टाइगर का किरदार निभा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने रोल के लिए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा फीस ली है.
![Tiger 3 में अविनाश सिंह बनने के लिए सलमान खान ने लिए 100 करोड़, कैटरीना कैफ-इमरान हाशमी को भी मिले करोड़ों 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/40a87797-ba14-4fe4-95ea-4c31a86972d8/katrina_kaif.jpg)
टाइगर 3 में जोया हुमैनी सिंह राठौड़ के रूप में कैटरीना कैफ इस भूमिका के लिए 10 करोड़ रुपये ले रही हैं. एक्ट्रेस फिल्म में जबरदस्त धमाल और एक्शन करती दिखाई दे रही हैं.
![Tiger 3 में अविनाश सिंह बनने के लिए सलमान खान ने लिए 100 करोड़, कैटरीना कैफ-इमरान हाशमी को भी मिले करोड़ों 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/7cdd92a3-c5f8-4c06-96d7-b0e34d9975be/tiger_3.jpg)
टाइगर 3 में खलनायक की भूमिका निभा रहे इमरान हाशमी को 7-8 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. इमरान हाशमी की भूमिका को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. उनके डायलॉग्स पर जरूर सीटियां बजेगी.
![Tiger 3 में अविनाश सिंह बनने के लिए सलमान खान ने लिए 100 करोड़, कैटरीना कैफ-इमरान हाशमी को भी मिले करोड़ों 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/cbfec62f-bceb-4e93-bef7-bcb71da35645/tiger_3.jpg)
अभिनेत्री रेवती फिल्म में अपने किरदार के लिए 35 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं. कर्नल सुनील लूथरा का किरदार निभाने वाले अभिनेता आशुतोष राणा 60 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं. फिल्म में गोपी आर्य का किरदार निभाने वाले अभिनेता रणवीर शौरी अपने किरदार के लिए 50 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं.
![Tiger 3 में अविनाश सिंह बनने के लिए सलमान खान ने लिए 100 करोड़, कैटरीना कैफ-इमरान हाशमी को भी मिले करोड़ों 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/1ef95dcc-8506-43b2-9711-65e5f3446bf1/riddhi_dogra_bollywood_debut.jpg)
फिल्म में अपने किरदार के लिए एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा 30 लाख रुपए चार्ज कर रही हैं. अभिनेता विशाल जेठवा फिल्म में अपने किरदार के लिए 20 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं.
![Tiger 3 में अविनाश सिंह बनने के लिए सलमान खान ने लिए 100 करोड़, कैटरीना कैफ-इमरान हाशमी को भी मिले करोड़ों 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/54ff59ca-8431-44b4-aa84-d7364143e30a/tiger_3_release_date.jpg)
टाइगर 3 का निर्माण यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के तहत आदित्य चोपड़ा द्वारा किया गया है. एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान के बाद यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है.