23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: संताल परगना की 3 लोकसभा सीटों पर मतदाताओं में दिखा जबर्दस्त उत्साह

झारखंड में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित राजमहल और दुमका लोकसभा सीट के साथ-साथ गोड्डा लोकसभा सीट के लिए भी शनिवार (1 जून) को मतदान हुआ.

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें एवं अंतिम चरण में झारखंड के संताल परगना की 3 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. सुबह से ही मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह देखा गया. कई मतदान केंद्रों पर वोटर सुबह 5 बजे से भी पहले ही पहुंच गए थे.

Vote In Godda
गोड्डा के एक मतदान केंद्र पर लगी मतदाताओं की लंबी कतार. फोटो : प्रभात खबर

मतदानकर्मियों ने सबसे पहले प्रॉक्सी वोटिंग की. इसके बाद 7 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. कई जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से मतदान में देरी हुई. बावजूद इसके, मतदाता कतार में खड़े रहे और अपनी बारी का इंतजार किया.

Vote At Ranipur Booth
प्राथमिक विद्यालय रानीपुर बूथ संख्या 112 पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़. फोटो : प्रभात खबर

झारखंड में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित राजमहल और दुमका लोकसभा सीट के साथ-साथ गोड्डा लोकसभा सीट के लिए भी शनिवार (1 जून) को मतदान हुआ. इन 3 सीटों पर सीता सोरेन, डॉ निशिकांत दुबे, विजय कुमार हांसदा, नलिन सोरेन, लोबिन हेम्ब्रम समेत 52 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं.

Ex Naxalite Votes In Dumka
पूर्व नक्सली रामलाल राय ने पत्नी दीपिका मुर्मू के साथ काठीकुंड प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरुआपानी में बूथ नंबर 6 पर किया मतदान. फोटो : प्रभात खबर

राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी सुबह-सुबह अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता और राजमहल से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे विजय कुमार हांसदा ने सुबह ही मतदान किया.

Asanbani Voting
मिडिल स्कूल आसनबनी बूथ संख्या 187, 188, 189 व 190 में मतदान के लिए अहले सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइन लागी है. फोटो : प्रभात खबर

झारखंड विधानसभा के स्पीकर और नाला विधानसभा सीट के विधायक रवींद्रनाथ महतो ने परिवार के साथ जाकर मतदान किया. मतदान केंद्र में लाइन में लगकर उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

Littipara Vote Bycott
राजमहल लोकसभा क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बूथ संख्या 40 पर मतदाताओं ने वोट बहिष्कार कर दिया है. फोटो : प्रभात खबर

इस बीच लिट्टीपाड़ा से खबर आई कि दो मतदान केंद्रों पर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया है. पाकुड़ जिले के गांडूपरता में आजादी के बाद आज तक सड़क नहीं बनी, इससे लोग नाराज हैं.

Vote Bycott In Littipara
लिट्टीपाड़ा के कारीपहाड़ी और गांडूबरता में वोट बहिष्कार. फोटो : प्रभात खबर

वहीं, दूसरी तरफ, पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा के ही कारीपहाड़ी में पेयजल की समस्या का समाधान नहीं होने की वजह से मतदाताओं ने वोट बहिष्कार कर दिया. सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मतदान शुरू करवाया.

Vote In Naxal Affected Area 1
नक्सल प्रभावित इलाके में उमड़ी मतदाताओं की भीड़. मुस्तैद रहे सुरक्षा बल के जवान. फोटो : प्रभात खबर

नक्सल प्रभावित इलाकों के मतदाताओं में भी जबर्दस्त उत्साह देखा गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भारी संख्या में लोग मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंचे हैं. सुरक्षाकर्मी चौकस हैं और लोगों का विश्वास बढ़ा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें