सरना झंडे के अपमान के विरोध में आदिवासी संगठनों ने आज रांची बंद किया है.
आदिवासी संगठन के लोगों ने राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों को जाम कर दिया है.
सूचना मिलते ही रांची पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वे प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहे है.
आदिवासियों के रांची बंद से आम लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सुबह-सुबह सभी अपने-अपने काम से निकले थे, लेकिन जाम में फंस गए.
बहुत समझाने के बाद भी जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस कुछ लोगों को थाना ले गई.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाया. कुछ जगहों से संगठन ने जाम हटा लिया, लेकिन कुछ लोगों ने लिखित आश्वासन की मांग की.
इस बीच बिरसा चौक और बायपास रोड को चारों तरफ ब्लॉक कर दिया गया है. इससे स्कूल कॉलेज की बसें भी प्रभावित हुईं.
हालांकि, अब पुलिस ने बिरसा चौक से भी जाम हटा लिया है.