20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम योगी ने किया ‘आम महोत्सव 2023’ का उद्घाटन, CM बोले- यूरोप का बाजार कर रहा यूपी के आम का इंतजार

लखनऊ में आम महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. सीएम योगी ने संबोधन में कहा कि बीज से बाजार की दूरी कम करने के लिए सरकार सहयोग देने को तैयार है.

लखनऊ. आम महोत्सव 2023 का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूपी का आम आज विश्व भर में पसंद किया जा रहा है. मास्को दुबई और बहरीन इसका उदाहरण है. अब यूरोप का बाजार आपका इंतजार कर रहा है. सीएम ने कहा कि डिमांड के हिसाब से ही प्रोडक्ट तैयार करें.

Undefined
सीएम योगी ने किया 'आम महोत्सव 2023' का उद्घाटन, cm बोले- यूरोप का बाजार कर रहा यूपी के आम का इंतजार 4

सीएम अवध शिल्प ग्राम में आयोजित आम महोत्सव में संबोधन कर रहे थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश में 1000 वैरायटी के आम उत्पादित होते हैं. उत्तर प्रदेश की जनता ही नहीं बल्कि पूरे देश के साथ विश्व भर के देशों में मांग पूरी करने में सफल हो सकता है. जो प्रयास शुरू किए गए हैं उनके असर आने शुरू हो गए हैं.

Undefined
सीएम योगी ने किया 'आम महोत्सव 2023' का उद्घाटन, cm बोले- यूरोप का बाजार कर रहा यूपी के आम का इंतजार 5
तीन दिवसीय आम महोत्सव-2023 का आयोजन

सीएम योगी ने संबोधन में कहा कि बीज से बाजार की दूरी कम करने के लिए सरकार सहयोग देने को तैयार है. इसके लिए चार स्थानों पर पैकहाउस बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि निर्यात में सुविधा देने से कई देशों में नए बाजार बने हैं. अभी हाल ही मास्को में उत्तर प्रदेश का आम हाथों-हाथ लिया गया.

Undefined
सीएम योगी ने किया 'आम महोत्सव 2023' का उद्घाटन, cm बोले- यूरोप का बाजार कर रहा यूपी के आम का इंतजार 6

सीएम ने महोत्सव के दौरान ही 12 टन आम बहरीन, एक टन दुबई तथा दो टन मास्को के लिए भी रवाना किया. प्रदेश में आम का उत्पादन बढ़ाने, आम उत्पादकों को प्रोत्साहित करने और इस क्षेत्र में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में तीन दिवसीय आम महोत्सव-2023 का आयोजन किया गया है. महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें