30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS:सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा परिसर में किया पौधरोपण,जलवायु परिवर्तन पर जतायी चिंता, लोगों से की ये अपील

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि प्राकृतिक व्यवस्थाओं के साथ बड़े पैमाने पर छेड़छाड़ अथवा दोहन जलवायु परिवर्तन का मूल कारण है. पर्यावरण संतुलन को लेकर आम जीवन में भी कदम उठाएं. खुद भी पौधे लगाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें. विधानसभा परिसर में आयोजित 74वें राज्यव्यापी वन महोत्सव में वे बोल रहे थे.

Undefined
Photos:सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा परिसर में किया पौधरोपण,जलवायु परिवर्तन पर जतायी चिंता, लोगों से की ये अपील 7

झारखंड विधानसभा परिसर में आयोजित 74वें राज्यव्यापी वन महोत्सव 2023 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सम्मिलित हुए. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक व्यवस्थाओं के साथ छेड़छाड़ जलवायु परिवर्तन का मूल कारण है. इसलिए स्वयं भी पौधे लगाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें.

Undefined
Photos:सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा परिसर में किया पौधरोपण,जलवायु परिवर्तन पर जतायी चिंता, लोगों से की ये अपील 8

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रदेश में वन महोत्सव का राज्यव्यापी कार्यक्रम चल रहा है. यह कार्यक्रम राज्य की अलग-अलग जगहों पर निरंतर आयोजित किया जा रहा है. इसी क्रम में आज हम सभी लोग झारखंड विधानसभा परिसर में पूर्व की भांति इस वर्ष भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं.

Undefined
Photos:सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा परिसर में किया पौधरोपण,जलवायु परिवर्तन पर जतायी चिंता, लोगों से की ये अपील 9

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन को लेकर देश और दुनिया में तेजी से चिंतन और मंथन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कहीं न कहीं प्राकृतिक व्यवस्थाओं के साथ बड़े पैमाने पर छेड़छाड़ किया जाना अथवा दोहन होना जलवायु परिवर्तन का मूल कारण है. क्लाइमेट चेंज से मानव जीवन हो, वन्य प्राणी हो, जल प्राणी हो, चाहे इस पृथ्वी पर पाए जाने वाले अन्य प्राणी हो, सभी प्रभावित होते हैं.

Undefined
Photos:सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा परिसर में किया पौधरोपण,जलवायु परिवर्तन पर जतायी चिंता, लोगों से की ये अपील 10

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वर्तमान समय में यह जरूरी है कि पर्यावरण संतुलन को लेकर सिर्फ महोत्सव में ही नहीं बल्कि आम जीवन में भी प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिगत तथा नीतिगत रूप से प्रभावी कदम उठाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज झारखंड विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में झारखंड विधानसभा परिसर में यह वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ है. जहां हम सभी लोग एकत्रित हुए हैं.

Undefined
Photos:सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा परिसर में किया पौधरोपण,जलवायु परिवर्तन पर जतायी चिंता, लोगों से की ये अपील 11

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस महोत्सव में उपस्थित सभी लोगों से अपील की है कि वे एक-एक पौधे अपनी ओर से जरूर लगाएं तथा उस वृक्ष को संरक्षित भी करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम सभी लोग वृक्ष लगाएंगे, दूसरों को भी वृक्ष लगाने को लेकर जागरूक करेंगे तब धीरे-धीरे ही सही पर एक बड़ा बदलाव निश्चित रूप से देखने को मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी लोग जलवायु परिवर्तन में सुधार के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे, तभी पर्यावरण संतुलन में सकारात्मक प्रभाव दिखेगा.

Undefined
Photos:सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा परिसर में किया पौधरोपण,जलवायु परिवर्तन पर जतायी चिंता, लोगों से की ये अपील 12

झारखंड विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री चम्पई सोरेन, मंत्री जोबा मांझी, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री बादल पत्रलेख सहित उपस्थित सभी विधायकगण एवं अन्य अतिथियों द्वारा इस अवसर पर पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग एल खियांग्ते, प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें