वर्ल्ड कप 2023 पूरे उफान पर है. भारत इस वर्ल्ड कप में अब तक अपराजेय रहा है. टीम इंडिया ने अपने पांच में से पांचों मुकाबले जीते हैं. सबसे मजेदार बात यह है कि भारत ने अपने सभी मुकाबले लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं. टीम इंडिया के अब के अभियान पर नजर डालें तो भारत को चेज मास्टर कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए. लेकिन भारत के अलावा भी कुछ टीमें हैं तो अब तक वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम ने तो एक पारी में 400 से भी ज्यादा रन बना दिए हैं, जिसे चेज करना किसी भी टीम के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते उतरी ऑस्ट्रेलिया को 199 पर रोक दिया और 41.2 ओवर में 6 विकेट से वह मुकाबला जीत लिया. विराट कोहली ने 85 रनों की पारी खेली, जबकि केएल राहुल ने नाबाद 97 रन बनाए.
अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया
पहले बल्लेबाजी करते उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए. लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अफगानियों पर कहर बनकर टूटे और 84 गेंद पर 131 रनों की बड़ी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 5 छक्के लगाए. विराट कोहली ने नाबाद 55 रन बनाकर टीम को आठ विकेट से जीत दिला दी.
पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा
पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों के आगे पूरी तरह बेबस नजर आई. पाकिस्तान 42.5 ओवर में 191 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. जवाब में भारत ने वह मुकाबला 30.3 ओवर में 7 विकेट से जीत लिया. रोहित शर्मा ने 86 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.
बांग्लादेश को भी 7 विकेट से हराया
बांग्लादेश ने टीम इंडिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए. जवाब में भारत ने वह मुकाबला 41.3 ओवर में सात विकेट से जीत लिया. इस मैच में विराट कोहली ने अपने करियर का 48वां वनडे शतक जड़ा. केएल राहुल ने एक बार फिर नाबाद 34 रनों की उम्दा पारी खेली.
न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 273 रन बनाए. डेरिल मिशेल ने शतक जड़ा और रचिन रवींद्र ने 75 रनों की पारी खेली. जवाब में भारत ने विराट कोहली के 95 रनों की मदद से यह मुकाबला 48 ओवर में चार विकेट से जीत लिया.
पांच मैचों में किसी टीम को नहीं बनाने दिए 300 पार स्कोर
टीम इंडिया की गेंदबाजी इकाई काफी संतुलित दिख रही है. भारतीय गेंदबाजों ने अब तक विपक्षी खिलाड़ियों पर पूरा दबाव बनाए रखा है. अब तक खेले गए पांच मैच में भारत ने किसी भी टीम को 300 या उससे अधिका का स्कोर नहीं बनाने दिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी टीमों को भी 200 रन के अंदर समेट दिया.
इन टीमों ने अब तक दर्ज की है रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत
अब तक खेले गए वर्ल्ड कप के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड के खिलाफ 399 रन बनाए और नीदरलैंड को 90 के स्कोर पर आउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने वह मुकाबला 309 रनों से जीता. इसके बाद रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की. दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 399 रन बनाए थे. इसके बाद प्रोटीज ने फिर बांग्लादेश को 149 रनों से हराया. न्यूजीलैंड ने भी अफगानिस्तान को 149 रनों से हराया था.
भारत को इन टीमों से रहना होगा सावधान
टीम इंडिया को लीग चरण में अब इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों से भिड़ना है. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं. इस तीनों टीमों के खिलाफ भारत को सतर्क रहना होगा. अगर ये टीमें एक बड़ा स्कोर करने में कामयाब हो जाती हैं तो उनके गेंदबाजी विपक्षी टीम पर हावी हो जाते हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को इन्हें बड़ा स्कोर करने से रोकना होगा.