150 Birth Anniversary Of Birsa Munda : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 150 रुपए का सिक्का जारी करेंगे. इस संबंध में केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को बिहार के जमुई में रहेंगे, जहां वे 150 रुपए का सिक्का जारी करेंगे. पीएम मोदी यहां से जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को भी लॉन्च करेंगे.
क्या है सिक्के की खासियत?
वित्त मंत्रालय द्वारा अधिसूचना में बताया गया है कि 150 रुपए का सिक्का 99.9% शुद्ध चांदी का होगा. इसका वजन 40 ग्राम और डायमीटर 44मिमी होगा. सिक्के के किनारे पर 200 दांत होंगे. सिक्के के सामने वाले भाग पर अशोक स्तंभ का सिंह होगा,जबकि दूसरे हिस्से पर भगवान बिरसा मुंडा की छवि अंकित होगी. गौरतलब है कि देश में 150 रुपए का सिक्का अबतक 14 बार जारी हो चुका है, 15वीं बार 15 नवंबर को जारी होगा.
देश में 15वीं बार जारी होगा 150 रुपए का सिक्का
150 रुपए का सिक्का देश में पहली बार जारी नहीं हो रहा है. 15 नवंबर 2024 से पहले देश में 14 बार 150 रुपए का सिक्का जारी किया जा चुका है. पहली बार 2010 में गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती के मौके पर 150 रुपए का सिक्का जारी किया गया था. उसके बाद मोतीलाल नेहरु की 150 जयंती पर 2012 में, पंडित मदन मोहन मालवीय की 150 जयंती पर 2012 में, महात्मा गांधी की 150 जयंती पर 2019 में और स्वामी विवेकानंद की 150 जयंती पर 2013 में 150 रुपए के सिक्के जारी किए गए थे.
Also Read : बिरसा मुंडा का संघर्ष मात्र राजनीतिक विद्रोह नहीं, आदिवासी अस्मिता और पर्यावरण की रक्षा का भी संग्राम था
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें
क्या है 600 ईसाई- हिंदू परिवारों की जमीन पर वक्फ बोर्ड के दावे का विवाद? विरोध जारी
1 रुपए से 500 रुपए तक के सिक्के जारी कर चुकी है सरकार
आजादी के बाद से अबतक के इतिहास को देखें, तो समय-समय पर सरकारें एक रुपए से लेकर 500 रुपए तक का सिक्का भी जारी कर चुकी है. अबतक सरकार ने 1, 5,10. 20, 125,150,90,75 और 60 रुपए जैसे सिक्कों को भी जारी कर चुकी है. ये सिक्के किसी खास दिन पर जारी किए जाते हैं और पूरे वर्ष उस व्यक्ति या संस्थान के नाम पर उसका उपयोग किया जाता है. सरकार ने 350, 125, 90 और 75 रुपए के सिक्के भी जारी किए हैं.