Table of Contents
Delhi CM Candidate : दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली शानदार जीत के बाद अब इस बात को लेकर चर्चा जारी है कि दिल्ली का सीएम कौन होगा? सीएम पद के कई दावेदार हैं, जिनमें सबसे प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं प्रवेश सिंह वर्मा, जिन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को शिकस्त दी. दूसरे नंबर पर महिलाओं की दावेदारी है और इसकी वजह यह कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं पर फोकस रखकर नीतियों की घोषणा की, उससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार दिल्ली सीएम पद की कमान किसी महिला को सौंपी जा सकती है. तीसरे दावेदार के रूप में पूर्वांचली सामने हैं, जिनका बीजेपी की बड़ी जीत में अहम योगदान हैं.
कौन हैं प्रवेश सिंह वर्मा
नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के नेता प्रवेश सिंह वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को 4089 मतों के अंतर से हराया. उनकी यह जीत बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल को हराने से आप पूरी तरह टूट चुकी है, उनका नेता चुनाव हार गया है. युद्ध में अगर सेनापति हार जाए तो सेना की जो स्थिति होगी, वही स्थिति अभी आम आदमी पार्टी की है. आम आदमी पार्टी को नेपथ्य में पहुंचाने में प्रवेश सिंह वर्मा का हम योगदान है. इसलिए सीएम पद पर उनकी दावेदारी काफी अहम मानी जा रही है.
सीएम पद की रेस में महिलाएं भी शामिल
सीएम फेस के लिए रेखा गुप्ता का नाम रेस में सबसे आगे है. 50 वर्षीय रेखा गुप्ता बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. उनके नाम की चर्चा होने की वजह से रेखा गुप्ता सोशल मीडिया में ट्रेंड भी कर रही हैं. रेखा गुप्ता की दावेदारी इसलिए भी मजबूत है क्योंकि वे वैश्य समुदाय से आती हैं और दिल्ली में वैश्यों की बड़ी आबादी है. दिल्ली चुनाव में इस बार बीजेपी की ओर से चार महिला उम्मीदवार चुनकर आई हैं. उनके नाम हैं शालीबार बाग से रेखा गुप्ता, वजीरपुर से पूनम शर्मा, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय और नजफगढ़ से नीलम पहलवान चुनाव जीतकर आई हैं. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि सीएम फेस कोई महिला ही होगी लेकिन यह बात तय है कि बीजेपी के चौथे सीएम के रूप में महिलाओं की दावेदारी मजबूत है.
इसे भी पढ़ें : 15 साल बिना शासक के रहा मुगल साम्राज्य, जानें उस वक्त किसने किया दिल्ली पर राज
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें
पूर्वांचल का चेहरा भी हो सकता है सीएम
दिल्ली चुनाव में पूर्वांचल के वोटर ने बड़ा कमाल किया और बीजेपी को सत्ता तक पहुंचाया है. संभव है कि उन्हें खुश करने के लिए सत्ता की कमान इस बार किसी पूर्वांचल के नेता को सौंप दी जाए. बीजेपी ने 19 सीट ऐसे जीते हैं, जिनपर पूर्वांचल के लोगों का दबदबा है. इस लिहाज से अभय वर्मा और कपिल मिश्रा जैसे लोग भी सीएम पद की रेस में शामिल हैं. हालांकि सीएम फेस को लेकर निर्णय तब ही होगा जब पीएम फ्रांस के दौरे से वापस लौटेंगे. बीजेपी चूंकि अपने निर्णयों से चौंकाती रही है, इसलिए इस बार भी दावे से यह नहीं कहा जा सकता है कि कौन बनेगा दिल्ली का सीएम.
इसे भी पढ़ें : Delhi Election Results : मोदी की गारंटी का तोप चला, बीजेपी ने किया दिल्ली फतह
दिल्ली में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?
दिल्ली में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना थे.
दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन हैं?
दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज हैं. उन्होंने सिर्फ 52 दिन इस पद पर अपनी सेवा दी थी.