15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित-विराट भी नहीं बचा पाए लाज, 24 साल बाद टेस्ट सीरीज में भारत की हार

India vs New Zealand : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को बुरी तरह पराजित करके सीरीज अपने नाम कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका ने 1999/2000 के सीरीज में भारत को हराया था उसके बाद अपनी धरती पर यह भारत की पहली हार है. भारतीय टीम लगातार 18 सीरीज अपने होम ग्राउंड पर जीत चुकी थी, लेकिन खिलाड़ियों के शर्मनाक प्रदर्शन की वजह से टीम विजयी अभियान थम गया है. पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट.

India vs New Zealand : न्यूजीलैंड ने भारत को उसकी ही सरजमीं पर रौंद कर पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है. कीवीज ने भारत को तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 से पछाड़कर कर सीरीज अपने नाम किया है. न्यूजीलैंड के लिए यह जीत बहुत खास इसलिए भी है क्योंकि उसने भारत के विजयरथ को रोका है. भारतीय टीम लगातार 18 घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने का विश्व रिकाॅर्ड बना चुकी थी, लेकिन अब उसका विजयी अश्व रोक दिया गया है. 

न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का रिकाॅर्ड बनाया

Copy Of Add A Heading 99 2
रोहित-विराट भी नहीं बचा पाए लाज, 24 साल बाद टेस्ट सीरीज में भारत की हार 3

न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का रिकाॅर्ड बनाया है. न्यूजीलैंड ने भारत में 1955 से 2024 के बीच 13 टेस्ट सीरीज खेले हैं, जिनमें से एक में उसे अब जीत हासिल हो गई है. पहला टेस्ट सीरीज 1955-56 में खेला गया था जिसमें कुल पांच मैच खेले गए थे और भारत ने इस सीरीज को 2-0 से जीता था. 1964-65 में चार मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसे भारत ने 1-0 से जीता था. 1969-70 में सीरीज ड्रा रही थी, इसमें कुल तीन मैच खेले गए थे और दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था और एक मैच ड्रा खेला गया था. 1976-77 में तीन मैचों की सीरीज खेली गई जिसे भारत ने 2-0 से जीता था. 1988-89 में तीन मैचों की सीरीज खेली गई जिसे भारत ने 2-1 से जीता था. उसके बाद 1995-96 में तीन मैचों के सीरीज को भारत ने 1-0 से जीता था. 1999 में तीन मैचों के सीरीज को 1-0 से जीता. 2003-04 में दो मैच की सीरीज 0-0 से ड्रा खेली गई. 2010-11 में तीन मैचों की सीरीज 1-0 से भारत ने जीता, 2012 में दो मैचों की सीरीज 2-0 से भारत ने जीता. उसके बाद भारत ने 2016-17 में तीन मैचों के सीरीज को 3-0 से जीता और 2021-22 में दो मैचों के सीरीज को भी भारत ने 1-0 से जीता. 2024 में तीन मैचों का सीरीज खेला जा रहा है जिसे न्यूजीलैंड ने 2-0 से जीत लिया है तीसरा मैच अभी खेला जाना है. यानी कुल रिकाॅर्ड यह कहता है कि अबतक खेले गए टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने सिर्फ सीरीज और चार मैच जीते हैं. न्यूजीलैंड ने एक मैच 1969 में, दूसरा 1988 में, तीसरा और चौथा 2024 में खेला गया.

Also Read : कल्पना सोरेन, मीरा मुंडा सहित ये नेता पत्नियां दिखाएंगी झारखंड में कमाल, संभालेंगी विरासत

प्रियंका गांधी के शिमला वाले घर को लेकर क्यों मचा है बवाल, जानिए कितनी है कीमत

2024 के टेस्ट सीरीज में भारत का प्रदर्शन शर्मनाक

Copy Of Add A Heading 100 1
रोहित-विराट भी नहीं बचा पाए लाज, 24 साल बाद टेस्ट सीरीज में भारत की हार 4

2024 में भारत की धरती पर न्यूजीलैंड जो टेस्ट सीरीज खेल रहा है, उसमें भारत का प्रदर्शन बहुत ही खराब है. पहला मैच बेंगलुरु में खेला गया था, जिसे कीवीज ने आठ विकेट से जीता था. इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी धरती पर न्यूनतम स्कोर का रिकाॅर्ड भी बना दिया था क्योंकि पूरी टीम महज 46 रन पर पवेलियन लौट गई थी. दूसरे इनिंग में टीम इंडिया ने 462 रन बनाया, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लिया था. दूसरे टेस्ट में भी भारतीय पारी लड़खड़ा गई और भारतीय टीम किसी भी इनिंग में 250 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई. यशस्वी जायसवाल ने दूसरी इनिंग में 77 रन बनाए बाकी कोई भी खिलाड़ी 50 रन तक भी नहीं पहुंच पाया. विराट कोहली का प्रदर्शन भी बहुत खराब रहा, उन्होंने पहली पारी में एक और दूसरी पारी में मात्र 17 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ खास नहीं कर पाए और पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में आठ रन बनाए.

18 टेस्ट सीरीज जीतने के बाद रूका विजय रथ

भारतीय टीम अपनी धरती पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती थी, लेकिन अब न्यूजीलैंड ने उसके विजयी अभियान पर रोक लगा दिया है. लगातार 18 सीरीज जीतने का रिकाॅर्ड भारत के नाम ही दर्ज था. भारत के दौरे पर आने वाली टीमों में से सबसे ज्यादा बार टेस्ट सीरीज इंग्लैंड ने जीता है, उसने पांच बार टेस्ट सीरीज जीता है जिसमें से आखिरी जीत 2012-13 में दर्ज की गई थी. वेस्ट इंडीज की टीम भी पांच बार टेस्ट सीरीज जीत चुकी है, उसके 1983-184 में अंतिम टेस्ट सीरीज जीता था. आस्ट्रेलिया चार बार टेस्ट सीरीज जीती है, जिसमें से अंतिम 2004-05 में खेला गया था. पाकिस्तान ने 1986-87 में टेस्ट सीरीज जीता था, उसके बाद साउथ अफ्रीका ने 1999/2000 में टेस्ट सीरीज जीता. उसके बाद 2024 में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया.

Also Read : India vs New Zealand : 36 साल बाद कीवीज की उड़ान, भारत को तीसरी बार घर में रौंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें