Kamala Harris vs Donald Trump : विश्व के सबसे ताकतवर देश कहे जाने वाले अमेरिका ने एक बार फिर महिलाओं को निराश किया है. 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार थीं और उम्मीद की जा रही थी कि इस बार अमेरिका के इतिहास में पहली बार महिला राष्ट्रपति चुनी जाएंगी. लेकिन कमला हैरिस राष्ट्रपति पद का चुनाव हार गईं और उन्होंने अपनी हार स्वीकार भी कर ली है. अमेरिका की आजादी के बाद लगभग 250 साल के इतिहास में अभी तक कोई महिला राष्ट्रपति नहीं चुनी गई हैं.
दो बार महिला उम्मीदवारों ने लड़ा राष्ट्रपति चुनाव
अमेरिका के इतिहास में पहले राष्ट्रपति जाॅर्ज वाॅशिंगटन थे. वे 1789 में अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे और अमेरिका के इतिहास में अबतक 46 राष्ट्रपति बन चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में 2016 में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन किसी पार्टी द्वारा बनाई गई पहली उम्मीदवार थीं, उनके बाद दूसरी महिला उम्मीदवार कमला हैरिस ही बनी हैं. एक और महिला विक्टोरिया वुडहूल का नाम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में सामने आता है, हालांकि उन्हें किसी पार्टी ने नामित नहीं किया था. विक्टोरिया ने 1872 में चुनाव लड़ा था वह अमेरिका में महिला अधिकारों के लिए संघर्षरत थी और उन्होंने महिलाओं को मताधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया था. चूंकि विक्टोरिया को किसी भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं बनाया था इसलिए अमेरिकन इतिहासकारों में इस बात को लेकर विवाद है कि विक्टोरिया वुडहूल को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार माना जाए अथवा नहीं.
हिलेरी क्लिंटन और कमला हैरिस दोनों को डोनाल्ड ट्रंप ने दी शिकस्त
अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में दो बार महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. दोनों ही बार डेमोक्रेट्स ने ही महिलाओं को मौका दिया और यह एक संयोग ही है कि दोनों के खिलाफ उम्मीदवार रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ही थे और ट्रंप ने दोनों ही बार महिला उम्मीदवारों को शिकस्त दी. कमला हैरिस के अपेक्षा हिलेरी क्लिंटन की लोकप्रियता ज्यादा बताई जाती है क्योंकि हिलेरी क्लिंटन ने पॉपुलर वोटों की गणना में ट्रंप से ज्यादा वोट पाए थे, लेकिन वे चुनाव जीत नहीं पाई थीं. हिलेरी को कुल 65,853,514 पॉपुलर वोट मिले थे जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 62,984,828 वोट मिले थे. लेकिन कुल इलेक्टोरल वोट में से हिलेरी को 227 और ट्रंप को 304 वोट मिले थे.
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें
कमला हैरिस की अगर बात करें तो वे चुनावी मैदान में वोटिंग से महज चार महीने पहले लाॅन्च हुईं थी, यही वजह है कि उनकी लोकप्रियता जनता के बीच उतनी नहीं थी जितनी की हिलेरी क्लिंटन की थी. यहां तक कि उन्हें पोल में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की अपेक्षा कम महिलाओं ने वोट किया. बाइडेन के साथ 68 प्रतिशत महिलाएं थीं जबकि कमला के साथ 61 प्रतिशत. अमेरिका में शोध कर रहे जे सुशील ने अपने आलेख में जिक्र किया है किया है कि कमला हैरिस को डेमोक्रेट ही एक कमजोर उम्मीदवार मान रहे थे. कमला के सामने परेशानी यह थी कि वह अपना कोई एजेंडा पेश नहीं कर सकती थीं, क्योंकि यह अपनी आलोचना हो जाती. यही वजह था कि वे अपना काम भी नहीं गिना सकीं. अमेरिका में चुनाव स्थानीय मुद्दे पर होते हैं और ट्रंप ने यहां हैरिस से बाजी मार ली. अमेरिकियों की राय यह थी कि उनके सामने दो खराब राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं. ट्रंप को पढ़ा-लिखा वर्ग पसंद नहीं करता है, लेकिन उन्होंने कमला को भी अपनी पसंद नहीं बनाया, बल्कि ट्रंप के खिलाफ वोट किया, जिसका नुकसान कमला को हुआ.
Also Read :पैसे के लिए शारदा सिन्हा ने नहीं किया कभी समझौता, चाहे सामने गुलशन कुमार हों या अनुराग कश्यप
अमेरिका में अधिकारों के लिए महिलाओं को करना पड़ा है संघर्ष
अमेरिका के इतिहास पर गौर करें तो हम यह समझ पाएंगे कि आखिर क्यों यहां अबतक कोई महिला राष्ट्रपति नहीं बन पाई है. सबसे बड़ा उदाहरण तो यह है कि यहां महिलाओं को मताधिकार का अधिकार भी आजादी के 144 साल बाद मिला था. अमेरिका को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी 1776 में मिली थी. संविधान 1789 में लागू हुआ, लेकिन महिलाओं को मताधिकार नहीं मिला. काफी संघर्ष के बाद 1919 में कांग्रेस ने महिलाओं को मतदान का अधिकार देने से संबंधित संविधान संशोधन किया और इस 19वें संविधान संशोधन की वजह से 1920 से महिलाओं को मतदान का अधिकार मिला.
अमेरिका की दो प्रमुख पार्टियां हैं जिनका वर्चस्व सत्ता पर है डेमोक्रेट और रिपब्लिकन. रिपब्लिकन एक रूढ़िवादी सोच की पार्टी है, जबकि डेमोक्रेट प्रगतिशील सोच की पार्टी है, बावजूद इसके पार्टी ने 2016 में पहली बार किसी महिला को अपना उम्मीदवार बनाया. वहीं रिपब्लिकन ने आज तक किसी महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं बनाया है. उपराष्ट्रपति के लिए भी किसी महिला को 2020 से पहले मौका नहीं मिला था. कमला हैरिस पहली महिला हैं, जो उपराष्ट्रपति बनी हैं. उनसे पहले 2008 में रिपब्लिकन पार्टी ने सारा पॉलिन और 1984 में डेमोक्रेटिक पार्टी ने गेराल्डिन फेरारो को नामित किया था, लेकिन वे चुनाव जीत नहीं पाईं.
Also Read : अमेरिकी राष्ट्रपति कांग्रेस से पारित विधेयक को कानून बनने से रोक सकता है, ये हैं विशेषाधिकार और वेतन