Lawrence Bishnoi gang : लाॅरेंस बिश्नोई गैंग आज के समय में दहशत का दूसरा नाम बन गया है. जिस तरह इस गैंग की सक्रियता देश में बढ़ी है और हाई प्रोफाइल मर्डर को अंजाम देकर इस गैंग ने अपनी बादशाहत कायम की है, उससे लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा है कि क्या लाॅरेंस बिश्नोई गैंग ‘डी कंपनी’ बनने की ओर अग्रसर हो रहा है. लाॅरेंस बिश्नोई अभी तिहाड़ जेल में है, लेकिन उसने जेल में रहकर ही मुंबई के हाई प्रोफाइल राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करवा दी. लाॅरेंस बिश्नोई ने जिस तरह काफी कम समय में क्राइम की दुनिया में अपना दबदबा कायम किया है, उसने सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती पेश कर दी है.
कैसे काम करता है लाॅरेंस बिश्नोई
लाॅरेंस बिश्नोई के गैंग में अभी 700 शूटर हैं, जो पूरे देश में सक्रिय हैं. इस गैंग में वैसे लोगों को जोड़ा गया है, जिनकी क्राइम हिस्ट्री बहुत अधिक दर्ज नहीं है. बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी इसी तरह का पैटर्न नजर आया है. जिन शूटर का प्रयोग लाॅरेंस बिश्नोई ने बाबा सिद्दीकी की हत्या में करवाया है, उन्होंने इक्का-दुक्का क्राइम ही किया है और वे पुलिस की नजर में बहुत आए भी नहीं है. लाॅरेंस बिश्नोई गैंग की खासियत यह है कि वे क्राइम करने के बाद उसकी जिम्मेदारी भी लेते हैं और यह साबित करने की कोशिश करते हैं कि वे जो कुछ कर रहे हैं वह सही है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद भी जिस तरह का सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया, उसमें यही बात कही गई थी कि वे दुश्मनी नहीं चाहते थे, ना ही उन्होंने किसी तरह के खून-खराबे की शुरुआत की. लेकिन वे यह भी कहते हैं कि जो उनके मकसद में बाधा बनेंगे उसका हाल बाबा सिद्दीकी वाला होगा.
लाॅरेंस बिश्नोई कैसे बना गैंगस्टर
लाॅरेंस बिश्नोई का जन्म पंजाब में हुआ है, उनके पिता एक किसान थे. स्कूली शिक्षा के दौरान लाॅरेंस बिश्नोई का कोई संबंध अपराध की दुनिया से नहीं था, लेकिन जैसे ही आगे की पढ़ाई के लिए वह चंडीगढ़ आया, उसका संपर्क गैंगस्टर गोल्डी बरार से हुआ, जिसने उसका वास्ता अपराध की दुनिया से कराया. वह छात्र नेता भी बना और उसपर हत्या की कोशिश, जबरन वसूली और मोबाइल की छिनतई जैसे केस दर्ज हुए. बाद में उसपर कई तरह के गंभीर मामले दर्ज हुए जिसमें हत्या, जबरन वसूली और धमकाने के कई केस थे. बाद में उसके गैंग में जसविंदर सिंह उर्फ रॉकी जैसा कुख्यात भी शामिल हुआ. शुरुआती दौर में लाॅरेंस बिश्नोई गैंग रिवेंज किलिंग पर फोकस रहता था, लेकिन बाद में इस गैंग ने पैसे के लिए भी हत्या करना शुरू कर दिया.
Also Read : Baba Siddique Murder: तो क्या गैंगस्टर तैयार कर रहे नो क्रिमिनल हिस्ट्री वाले शूटर?
अंडरवर्ल्ड में कायम शून्य को भरने की कोशिश में जुटा है बिश्नोई गैंग
बिश्नोई गैंग इस प्रयास में है कि वह अंडरवर्ल्ड का बादशाह बन जाए, इसी कोशिश में वह हाई प्रोफाइल मर्डर कर रहा है. मुंबई पुलिस का दावा है कि बिश्नोई गैंग अंडरवर्ल्ड की शून्यता को भरना चाहता है. सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने का सिलसिला इसी सोच का हिस्सा हो सकता है. हालांकि बिश्नोई गैंग यह दावा करता है कि उनका सलमान खान से विरोध काले हिरण की हत्या को लेकर है. बिश्नोई गैंग ने उन्हें माफी मांगने की सलाह दी थी, लेकिन सलमान खान ने यह नहीं किया था, जिसके बाद लाॅरेंस बिश्नोई ने जोधपुर कोर्ट में यह कहा था कि मैं सलमान खान को जोधपुर में ही मारूंगा. उसके बाद से लगातार सलमान खान के परिवार को धमकी दी जा रही है. उनके घर के बाहर फायरिंग की जाती है. बिश्नोई गैंग अब सिर्फ देश तक की ही सीमित नहीं रहा है, उनके गुर्गे विदेशों में भी अपना दबदबा दिखा रहे हैं. सलमान खान के साथ अलबम बनाने पर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लन के कनाडा स्थित घर के बाहर फायरिंग की गई थी. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला, करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करके अपना खौफ कायम करने की कोशिश की है और यह भी साबित करने की कोशिश की है कि बिश्नोई गैंग अब मुंबई तक पहुंच चुका है.
मुंबई में कायम था अंडरवर्ल्ड का राज
मुंबई पर 70-80 के दशक में अंडरवर्ल्ड का राज था. करीम लाला, हाजी मस्तान और वरदराजन जैसे डाॅन अपनी हुकूमत चलाते थे. उसके बाद डी कंपनी का दौर आया और दाऊद ने शुरू किया खून-खराबे का सिलसिला. इसने जबरन वसूली और पैसे के लिए सुपारी लेना भी शुरू कर दिया. दाऊद ने पूरे मुंबई को बदल दिया. 1993 में मुंबई हमले की योजना बनाने के बाद दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान चला गया. उसके पाकिस्तान जाने के बाद अंडरवर्ल्ड की बादशाहत भी जाती रही और गैंगवार पर अंकुश लगा दिया गया. बिश्नोई गैंग इसी बादशाहत पर कब्जा जमाने की कोशिश में नजर आ रहा है.
Also Read : बिश्नोई गैंग क्यों है सलमान खान से नाराज, लाॅरेंस क्यों बना जान का दुश्मन?