22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफगानिस्तान के कबीलाई परिवार से थे सैफ अली खान के पूर्वज, जानिए अभी परिवार में कौन-कौन हैं सदस्य

Pataudi family: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान पर हमले की घटना के बाद से ही उनके परिवार पर सबकी नजरें हैं. सैफ के वर्तमान परिवार की बात करें तो यहां हिंदुस्तानी संस्कृति का मिला-जुला रूप नजर आता है क्योंकि उनकी मां और पत्नी दोनों हिंदू हैं. लेकिन अगर हम इतिहास के पन्ने खंगालें तो हमें अफगानिस्तान तक जाना होगा. सैफ के पूर्वज अफगानिस्तान से भारत आए थे और उनका एक कबीलाई परिवार से राब्ता था.

Pataudi Family: पटौदी परिवार के 10वें नवाब और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार की देर रात उनके घर पर हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि सैफ पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें उनकी रीढ़ और गरदन पर गहरे जख्म हुए हैं. किसी सेलिब्रेटी के घर पर एक अज्ञात व्यक्ति का यूं घुस जाना और उनपर हमला करना कानून व्यवस्था से जुड़ी एक बड़ी घटना है. सैफ अली खान फिलवक्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. सैफ अली खान के पिता मशहूर क्रिकेटर नवाब मंसूर अली खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के बेटे हैं. सैफ अली खान का संबंध जिस पटौदी परिवार से है, उसका संबंध अफगानिस्तान के पश्तून समुदाय से है. 

अफगानिस्तान से भारत आकर पटौदी रियासत की नींव रखने वाले कौन थे?

Mansoor Ali Khan Patudi
मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर

पटौदी रियासत की स्थापना मराठा और अंग्रेजों के बीच हुए दूसरे युद्ध के बाद हुई थी. इस युद्ध में पटौदी रियासत के संस्थापक फैज तालाब खान थे, जिन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी की सहायता इस युद्ध के दौरान की थी. युद्ध में अंग्रेज विजयी हुए थे और उन्होंने पुरस्कार स्वरूप पटौदी रियासत की स्थापना की थी. पटौदी रियासत वीपी मेनन ने भी अपनी किताब THE STORY OF THE INTEGRATION OF THE INDIAN STATES में इस बात का जिक्र किया है कि पटौदी उन राज्यों में से एक था जिसे लॉर्ड लेक ने शासक परिवारों के संस्थापकों को पुरस्कार के रूप में बनाया था.इन्होंने आजादी के बाद भारत में विलय के कागजात पर हस्ताक्षर कर दिया था और भारतीय संघ का हिस्सा बने थे.इन्हें उस वक्त प्रिवी पर्स दिया गया था, यानी इन्हें हर महीने सरकार की तरफ से पैसे मिलते थे. कहा जाता है कि फैज तालाब खान के पुरखे सलामत खान 1408 में अफगानिस्तान से भारत आए थे. 1804 में फैज तालाब खान ने पटौदी रियासत की नींव रखी थी.

फैज तालाब खान ने मराठों के खिलाफ युद्ध में दिया था ईस्ट इंडिया कंपनी का साथ

पटौदी रियासत के पहले नवाब फैज तालाब खान अफगानिस्तान के कंधार के रहने वाले थे. वे पश्तून जाति के थे. युद्ध में जीत के बाद अंग्रेजों ने उन्हें पटौदी रियासत पुरस्कार स्वरूप दी और वे पहले नवाब बने.फैज तालाब खान के वंशजों ने 1949 तक शासन किया था उनके बाद पटौदी राज्य को पंजाब में मिला दिया गया था. इस रियासत के अंतिम नवाब इफ्तिखार अली खान पटौदी थे और अंतिम मान्यता प्राप्त नवाब मंसूर अली खान पटौदी थे, जो उनके बेटे थे. 1971 में जब भारत सरकार ने संविधान संशोधन करके शाही अधिकारों को समाप्त कर दिया, तो इनकी नवाबी भी समाप्त हो गई.

पटौदी परिवार के अधिकतर सदस्य पाकिस्तान चले गए

भारत की आजादी के बाद जब देश का विभाजन हुआ तो पटौदी परिवार के अधिकतर सदस्य पाकिस्तान चले गए जिनमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान भी शामिल हैं. वे बेगम साजिदा सुल्तान के भतीजे थे, साजिदा सुल्तान का संबंध भोपाल के नवाबों से था.

इसे भी पढ़ें : जब पड़ोसियों को भी जिंदा जलाने और नाखूनों से नोंचकर मारने में लोगों ने नहीं किया संकोच!

परमात्मा से आत्मा के मिलन का जरिया है महाकुंभ, जानिए नागा साधु क्यों शाही स्नान में पहले लगाते हैं डुबकी

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

सैफ के पिता और दादा मशहूर क्रिकेटर रहे

सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे कम उम्र के कप्तान बने थे. वे महज 21 साल की उम्र में ही कप्तान बन गए थे. उनके पिता इफ्तिकार अली खान भी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे. मंसूर अली खान ने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से शादी की थी, उनके तीन बच्चे हैं-सैफ अली खान, सोहा अली और सबा अली खान.

सैफ अली खान ने की दो शादियां

Patudi Family With Saif Ali Khan
सैफ अली खान का परिवार

पटौदी परिवार के वर्तमान नवाब सैफ अली खान की पहली शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह से हुई थी. उनके दो बच्चे हैं इब्राहिम है और सारा अली खान. अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ अली खान ने कपूर फैमिली की एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी की है. उनके दो बच्चे हैं जेह अली खान पटौदी और तैमूर अली खान. करीना कपूर ने शादी के बाद अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया है, जिसकी वजह से इस्लामिक कट्टरपंथियों ने उनकी शादी का विरोध भी किया था और इसे नाजायज करार दिया था. हालांकि करीना और सैफ ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कोर्ट मैरिज किया है. सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने एक्टर कुणाल खेमू से शादी की है, जबकि सबा अली खान जो एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं, उन्होंने शादी नहीं की है.

इसे भी पढ़ें : भारत-पाक विभाजन सीरीज 1: 425 मेजें और 85 कुर्सियां; आजादी के बाद भारत ने पाकिस्तान को क्यों दिया था 75 करोड़ रुपया?

पटौदी रियासत की स्थापना कब हुई थी?

पटौदी रियासत की स्थापना 1804 में हुई थी.

पटौदी रियासत के संस्थापक कौन थे?

फैज तालाब खान पटौदी रियासत के संस्थापक थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें