17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका गांधी के शिमला वाले घर को लेकर क्यों मचा है बवाल, जानिए कितनी है कीमत

Priyanka Gandhi Property Controversy : वायनाड लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में प्रियंका गांधी के नाॅमिनेशन के बाद से उनकी संपत्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. विपक्षी पार्टी बीजेपी हमलावर है और यह आरोप लगा रही है कि वे अपने शिमला वाले घर की कीमत कम बता रही हैं, साथ ही पार्टी का यह आरोप भी है कि वे यह बताएं कि उनके आय का स्रोत क्या है और उन्होंने इतनी महंगी जमीन कैसे खरीदी है? क्या वे अपने पति की तरह ही गलत तरह से जमीन की खरीद-बिक्री में शामिल हैं. आइए जानते हैं प्रियंका गांधी के शिमला वाले घर की कीमत कितनी है.

Priyanka Gandhi Property Controversy : कांग्रेस की नेता और अबतक सोनिया गांधी की बेटी और राहुल गांधी की बहन के रूप में ज्यादा जानी जाने वालीं प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया और रायबरेली सीट को अपने पास रखा है. वायनाड से उनके इस्तीफे के बाद अंतत: प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव लड़ेंगी. 52 साल की प्रियंका गांधी को पहली बार चुनाव लड़ने का मौका मिला है. प्रियंका गांधी के नामांकन के बाद उनकी संपत्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि प्रियंका गांधी ने अपनी जमीनों की जो कीमत एफिडेविट में बताई है वह गलत है, साथ ही बीजेपी ने प्रियंका गांधी वाड्रा से यह सवाल भी पूछा है कि जिन जमीनों को उन्होंने 2013 में खरीदा था, उसके लिए उनके पास पैसे कहां से आए थे, उनकी आय का स्रोत क्या था?


प्रियंका गांधी के पास है 12 करोड़ की संपत्ति?

Copy Of Add A Heading 91 1
प्रियंका गांधी के शिमला वाले घर को लेकर क्यों मचा है बवाल, जानिए कितनी है कीमत 3

प्रियंका गांधी ने जो एफिडेविट दाखिल किया है उसके अनुसार उनके पास कुल चल-अचल संपत्ति 12 करोड़ की है, जबकि उनके पति के पास कुल संपत्ति 66 करोड़ की है. प्रियंका गांधी की संपत्ति को लेकर जो विवाद है उसके अनुसार प्रियंका गांधी ने अपने शिमला वाले घर की जमीन की कीमत 1 करोड़ नौ लाख 90 हजार 666 रुपए बताई है, यह कीमत उस वक्त की है, जब उन्होंने यह जमीन खरीदी थी. अब इस जमीन की कीमत पांच करोड़ 63 लाख 99 हजार हो गई है. यानी कीमत में पांच गुना बढ़ोतरी हुई है. बीजेपी का आरोप है कि प्रियंका गांधी अपने घर और जमीन की कीमत कम बता रही हैं. प्रियंका गांधी की कुल आय वित्तीय वर्ष 2023-24 में 46 साल 39 हजार सौ रुपए है, जबकि उनके पति की आय 15 लाख नौ हजार 220 रुपए है. प्रियंका की आय का स्रोत किराया, बैंक के ब्याज और अन्य निवेशों से आय है. उनके पास कैश इन हैंड मात्र 52 हजार रुपए हैं, जबकि उनके पति के पास हैं दो लाख 18 हजार 84 रुपए हैं.

Also Read : पीवीसी पाइप के कारोबार से बीजेपी के रणनीतिकार तक, जानें कैसा रहा है अमित शाह का सफर

पाकिस्तान में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, सरकार कर रही इनकार, कानून को जानिए


शिमला के घर की कीमत क्या हो सकती है?

प्रियंका गांधी ने जब यह जमीन खरीदा था, उस वक्त भी काफी विवाद हुआ था, क्योंकि लैंड रिफॉर्म्स एक्ट के सेक्शन-118 के अुनसार हिमाचल प्रदेश में कोई भी बाहरी व्यक्ति जमीन नहीं खरीद सकता है. उस वक्त नियमों में ढील दी गई थी और यह बात भी उठी थी कि प्रियंका गांधी को काफी कम कीमत पर जमीन मुहैया कराई गई है, जबकि उनकी मार्केट वैल्यू उस वक्त अधिक थी.


आलीशान है प्रियंका गांधी का शिमला वाला घर

Copy Of Add A Heading 92 1
प्रियंका गांधी के शिमला वाले घर को लेकर क्यों मचा है बवाल, जानिए कितनी है कीमत 4


प्रियंका गांधी का शिमला में जो घर है, वह बेहद खूबसूरत है और उसे बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया गया है. इस घर को हिमाचल की प्राचीन काष्ठकुणी कला के अनुसार बनाया गया है. इस शैली में बने मकानों में सीमेंट का उपयोग नहीं किया जाता है. यह सिर्फ लकड़ी और पत्थरों के जरिए बनाए जाते हैं. इसमें गोबर और मिट्टी का प्रयोग होता है. यह घर पर्यावरण के अनुकूल होते हैं और भूकंप का प्रभाव भी इनपर नहीं पड़ता है.

Also Read:RSS के शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन पर फोकस, 25-26 अक्टूबर को बनेगी रणनीति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें