23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World News : जानिए इस्राइल-हमास युद्ध में कितनी जानें गयी हैं, कितने विस्थापित हुए हैं

इस्राइल-हमास जंग शुरू होने के बाद से इस क्षेत्र में रह रहे लोगों की जान सांसत में है. मौत के तांडव ने लोगों को यहां से पलायन को विवश किया है.

World News : युद्ध किसी भी समस्या का हल नहीं है. इससे न केवल लोगों की जानें जाती हैं, बल्कि अनगिनत लोगों को विस्थापित भी होना पड़ता है. इसलिए युद्ध की स्थिति बने, इससे पहले ही शांति पहल की कोशिशें शुरू हो जानी चाहिए. युद्ध शुरू होने के बाद भी वैश्विक स्तर पर युद्धविराम की कोशिशें होनी चाहिए, भले ही इस युद्ध से दुनिया का कोई एक कोना ही क्यों न प्रभावित हो.

  • बीते वर्ष सात अक्तूबर से शुरू हुए इस्राइल-हमास संघर्ष में इस्राइल के हमले में पांच अक्तूबर तक गाजा में कम से कम 41,825 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 96,910 लोग घायल हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में इस्राइल के हमले के बाद 24 लाख लोग विस्थापित हुए.
  • वहीं सात अक्तूबर, 2023 को हमास के नेतृत्व में किये गये हमलों में कुछ ही घंटों में 1,139 इस्राइली मारे गये और 251 लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था. इस घटना के एक वर्ष बीत जाने के बाद अभी भी 64 लोग बंधक हैं, 117 लोगों को छोड़ा जा चुका है और 70 की मृत्यु हो गयी है.
  • रिलीफवेब वेबसाइट ने इस्राइली मिलिट्री और इस्राइल के आधिकारिक स्रोतों के हवाले से बताया है कि सात अक्तूबर, 2023 से चार अक्तूबर, 2024 के बीच 1,546 से अधिक इस्राइली और विदेशी नागरिक मारे गये हैं. इस आंकड़े में जमीनी ऑपरेशन की शुरुआत के बाद से गाजा में या इस्राइल में सीमा पर मारे गये 346 सैनिक शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, जमीनी ऑपरेशन की शुरुआत के बाद से 2,297 इस्राइली सैनिकों के घायल होने की सूचना है.
  • रिलीफवेब वेबसाइट ने संयुक्त राष्ट्र के हवाले से बताया है कि गाजा पट्टी में कम से कम 1.9 मिलियन, यानी 19 लाख लोग (लगभग 90 प्रतिशत जनसंख्या)-आंतरिक रूप से विस्थापित है. कई लोग तो बार-बार विस्थापित हुए हैं, कुछ तो 10 बार या उससे अधिक.
  • लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें, तो इस्राइल के हमले में अब तक (पांच अक्तूबर, 2024 तक) दो हजार से अधिक लोग मारे गये हैं, जिनमें 127 बच्चे और 261 महिलाएं शामिल हैं. लेबनानी अधिकारियों का यह भी कहना है कि इस हमले में करीब बारह लाख लोग विस्थापित हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : पश्चिम एशिया में युद्ध की आहट, जानिए भारत पर क्या होगा असर

इसे भी पढ़ें : इस्राइल-हमास युद्ध : जानिए कब क्या हुआ

इसे भी पढ़ें : पश्चिम एशिया में बढ़ता संकट, कौन किसके साथ, क्या हो रहे युद्धविराम के प्रयास?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें